Indogulf Cropsciences का शेयर बाजार में फ्लैट डेब्यू, उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा IPO, निवेशकों के हाथ लगी मायूसी

Indogulf Cropsciences ने 3 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत की. कंपनी का शेयर BSE पर 111 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि ग्रे मार्केट में इसकी उम्मीद 129 रुपये तक थी. IPO से 200 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें वर्किंग कैपिटल, कर्ज चुकाने और नया प्लांट लगाने की योजना है.

Indogulf Cropsciences ने शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत की Image Credit: money9live

IPO Listing: क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Indogulf Cropsciences ने 3 जुलाई को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की, लेकिन निवेशकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. कंपनी का शेयर BSE पर 111 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जोकि इसके प्राइस बैंड का हाई लेवल था. लिस्टिंग के बाद शेयर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 110.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन

IPO से पहले Indogulf Cropsciences का शेयर गरे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम पर यानी 129 रुपये तक ट्रेड हो रहा था. लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर ने फ्लैट शुरुआत की, जिससे निवेशकों को निराशा हाथ लगी. शेयर ने ना तो प्रीमियम दिया और ना ही लिस्टिंग गेन का मौका.

IPO से 200 करोड़ जुटाए

इस IPO के जरिए कंपनी ने 200 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 160 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 40 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था. फ्रेश इश्यू से मिली रकम में से 65 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल, 34.12 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और 14 करोड़ रुपये हरियाणा के सोनीपत में नई ड्राइ फ्लोएबल प्लांट लगाने में खर्च होंगे.

क्या करती है कंपनी

1993 में स्थापित Indogulf Cropsciences दिल्ली आधारित कंपनी है जो क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट बनाती है. यह भारत में Spiromesifen और Pyrazosulfuron Ethyl जैसे तकनीकी प्रोडक्ट का स्वदेशी निर्माण करने वाली पहली कंपनियों में से एक है. कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें जम्मू कश्मीर के सांबा, हरियाणा के नथुपुर और बरवानी शामिल हैं. कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो कई फसलों के लिए बनाया गया है जिसमें अनाज, दालें, तिलहन, फाइबर फसलें, बागान और फल सब्जियां शामिल हैं.