रिवर्स गियर में टेस्ला की ग्रोथ, जून तिमाही में 13 फीसदी घटी बिक्री, 6 महीने में 17 फीसदी लुढ़का शेयर
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. जून तिमाही में उनकी ईवी कंपनी की बिक्री में 13 फीसदी कमी आई है. मस्क की तरफ से ट्रंप का समर्थन करने के बाद अमेरिका सहित दुनियाभर में टेस्ला का बॉयकॉट हुआ था. अब इसका असर कार बिक्री के नंबरों में दिखने लगा है.

Tesla Sales Drop: जून तिमाही में Tesla की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 13 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. माना जा रहा है कि टेस्ला की कारों की बिक्री में गिरावट के पीछे मस्क का ट्रंप को समर्थन है, जिसकी वजह से मस्क और उनकी कार कंपनी को दुनियाभर में बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था. बुधवार को कंपनी ने जून तिमाही के लिए सेल्स के नतीजे जारी किए. कंपनी की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक स्वीडन और डेनमार्क में टेस्ला की बिक्री में 60 फीसदी तक की गिरावट हुई है.
मस्क टेस्ला के शेयरों की वजह से ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. लेकिन, पिछले छह महीने में टेस्ला के शेयरों में 17 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है. हालांकि, बिक्री में गिरावट के बाद भी बुधवार को अमेरिकी बाजार में टेस्ला के शेयरो में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखनो को मिली.
भारी पड़ा ट्रंप का समर्थन
मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का न केवल खुलकर समर्थन किया, बल्कि उनके चुनावी कैंपेन को फंड भी किया. इसके बाद मस्क ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट एफिशिएंसी में शामिल रहे. लेकिन, ट्रंप की तरफ से बाइडन प्रशासन में लाए गए ईवी मेंडेट को खत्म किए जाने पर दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस तरह मस्क को ट्रंप का साथ देने पर जहां बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, अब ट्रंप की तरफ से भी उन्हें लगातार खतरा नजर आ रहा है.
टेस्ला ने कितनी कार बेचीं?
अप्रैल से जून के बीच टेस्ला ने 3,84,122 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में Tesla ने 4,43,956 कारें बेचीं थी. मस्क ने पिछले दिनों खुद भी यह माना था कि ट्रंप का समर्थन करने की वजह से उनकी कारों की बिक्री घट गई थी. वहीं, ट्रंप प्रशासन को छोड़ने के बाद क एक्स पोस्ट में कहा था कि टेस्ला की बिक्री फिर से बढ़ रही है.
कौनसी कार कितनी बिकी?
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 और वाई की बिक्री कुल 3,73,728 रही. जबकि वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि इन मॉडलों की बिक्री करीब 3,56,000 तक होगी. इस तरह दोनों मॉडल अनुमान से ज्यादा बिके हैं. इसके साथ ही रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार का कहना है कि अगर मस्क अपने वादे के मुताबिक सस्ती EV का इस साल के आखिर तक भी पेश कर देते हैं, तो टेस्ला की सेल्स में बढ़ोतरी हो सकती है.
यूरोप में गंवाई जमीन
यूरोप में टेस्ला को चीन की कंपनी बीवाईडी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मई में 30 यूरोपीय देशों में टेस्ला की बिक्री 28 फीसदी गिर गई जबकि कुल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में तेजी रही.
Latest Stories

IPO लाने से पहले ये बड़ा काम करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, FMCG बिजनेस के लिए बनाएंगे अलग कंपनी

Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव

इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!
