FII की बिकवाली पड़ी भारी, डॉलर के सामने कमजोर पड़ा रुपया, 85.62 पर हुआ बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को 3 पैसे की कमजोरी देखी गई, जिससे यह 85.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि रुपये में कमजोरी के प्रमुख कारक रहे. इसके अलावा टैरिफ को लेकर अनिश्चिता ने भी रुपये पर दबाव बढ़ाया है.

डॉलर और रुपये के कारोबार में बुधवार को रुपया 3 पैसे कमजोरी के साथ बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक रुपये में कमजोरी के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर FII की बिकवाली रही. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में हल्का सुधार और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता ने भी रुपये पर दबाव बनाया है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी रुपये को ऊपर उठने से रोके रखा.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि भारतीय बाजार और निवेशक बेसब्री से भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर समझौते का इंतजार कर रहे हैं. 9 जुलाई को टैरिफ पर पॉज खत्म हो जाएगा. अगर इस दौरान कोई समझौता नहीं होता है, तो दोनों देशों के बीच कारोबार की स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है. ऐसे में निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं.
कैसा रहा रुपये का कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को रुपया 85.59 पर खुला. इसके बाद 85.57 के इंट्रा डे हाई और 85.75 इंट्रा डे लो के बीच कारोबार करते हुए दिन के आखिर में 85.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को रुपये में 17 पैसे की मजबूती आई थी.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड का भाव
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.14 फीसदी चढ़कर 96.95 पर पहुंच गया. वहीं, फ्यूचर ट्रेडिंग में ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत बढ़कर 67.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि नौ जुलाई की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही टैरिफ को लेकर अनिश्चितता की वजह से रुपये में गिरावट जारी रह सकती है. पिछले दिनों टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से बाजार में हलचल मची हुई है. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच वाशिंगटन में मंगलवार को छठे दिन भी टैरिफ पर गहन वार्ता हुई. माना जा रहा है, जल्द ही इस बातचीत का नतीजा निकल आएगा.
FII ने कितनी बिकवाली की?
भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स बुधवार को 287.60 अंक की गिरावट के साथ 83,409.69 अंक बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 88.40 अंक की गिरावट साथ 25,453.40 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक FII बुधवार को नेट सेलर रहे. उन्होंने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Latest Stories

IPO लाने से पहले ये बड़ा काम करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, FMCG बिजनेस के लिए बनाएंगे अलग कंपनी

Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव

इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!
