गोला-बारूद बनाकर इस शख्स ने कमा लिए 65000 करोड़, कभी बेचते थे फाउंटेन पेन की स्याही

सत्यनारायण नुवाल, जिन्होंने 18 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी, आज सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और 2025 की पहली छमाही में उन्होंने 67527 करोड़ रुपये की कमाई की है. राजस्थान से महाराष्ट्र आकर उन्होंने विस्फोटक व्यापार की शुरुआत की और बाद में ड्रोन, बम और रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी की नींव रखी.

सत्यनारायण नुवाल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के चेयरमैन हैं Image Credit: Solar Industries

Satyanarayan Nuwal Solar Industries: अगर आप से कोई कहे कि एक ऐसा शख्स है जिसे आर्थिक तंगी के चलते 18 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी, लेकिन उसने केवल छह महीने में अपनी दौलत का तीन चौथाई हिस्सा कमा लिया. और उसकी दौलत 67527 करोड़ रुपये पहुंच गई, तो आपको शायद विश्वास ना हो और यह आपको किसी कहानी की स्क्रिप्ट लगे. लेकिन राजस्थान के रहने वाले और सोलर इंडस्ट्रीज के को-फाउंडर सत्यनारायण नुवाल ने ऐसा कर के दिखाया है. दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन ब्लूमबर्ग ने भारत में टॉप 20 उद्योगपतियों की 2025 की पहली छमाही में की गई कमाई की लिस्ट निकाली है. इसमें सत्यनारायण नुवाल ने टॉप किया है. इस लिस्ट के आने के बाद से ही नुवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कौन हैं सत्यनारायण नुवाल

सत्यनारायण नुवाल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के चेयरमैन हैं. उनका जन्म 1952 में राजस्थान के एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उनके दादा जी एक दुकान चलाया करते थे. नुवाल ने 18 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने छोटे-मोटे बिजनेस करना शुरू किया. शुरूआती दौर में फाउंटेन पेन की स्याही बेचा करते थे. लेकिन उन्हें बहुत सफलता नहीं मिली, जिससे निराश होकर वे राजस्थान से महाराष्ट्र आ गए. यहीं पर 1983 में उन्होंने विस्फोटकों के व्यापार में कदम रखा. कुछ समय बाद 1995 में भाई और पिता के साथ मिलकर उन्होंने सोलर ग्रुप की नींव रखी.

क्या काम करती है कंपनी

नुवाल की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज ड्रोन, बम और वारहेड्स जैसे डिफेंस प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा भी कंपनी डिफेंस से जुड़े हुए अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है. 2006 में कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद कंपनी ने पहचान बनाई. वर्तमान में 2 जुलाई तक उनकी नेट वर्थ 7.81 अरब डॉलर है. इसी साल 2025 में उनकी संपत्ति YTD में 3.36 अरब डॉलर की बढ़त हुई है.

कैसा शेयरों का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर 2 जुलाई को 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 17036 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 154159 करोड़ रुपये है. बात अगर इसके 52 हफ्ते के हाई लेवल की करें तो यह 17820 रुपये और लो लेवल 8479 रुपये रहा है. इसके स्टॉक पीई का रेशियो 123 है जबकि बुक वैल्यू 485 रुपये है. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.06 फीसदी, ROCE 38.1 और ROE 32.6 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के लिए संकटमोचक बना सारस्वत बैंक, करेगा विलय, डिपॉजिटर के पैसे होंगे वापस

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

companiesmarketcap.com की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 तक इसका मार्केट कैप 1.572 ट्रिलियन रुपये है, जिसके चलते यह कंपनी दुनिया की 1120वीं सबसे वैल्युएबल कंपनी है. वही रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का वर्तमान रेवेन्यू (TTM) 75.68 बिलियन रुपये है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 68.33 बिलियन रुपये था और यह 62.69 बिलियन रुपये से अधिक था.

पिनाका बनाती है कंपनी

हाल ही में सोलर इंडस्ट्रीज को रक्षा मंत्रालय से पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए 6080 करोड़ रुपये का बड़ा रक्षा अनुबंध मिला है. कंपनी के पास लगभग 15200 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो वित्त वर्ष 2025 की रक्षा आय का लगभग 11.2 गुना है. साथ ही, इसके मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन से आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 3000 करोड़ रुपये की रक्षा आय का लक्ष्य रखा है और अगले 4-5 वर्षों में इसे 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है, जिसकी अनुमानित वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) लगभग 40 फीसदी है.