रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए अमेरिकी बाजार, आज D-Mart, Yes Bank समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
जुलाई सीरीज के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की चाल क्या होने वाली है, इस पर निवेशक नजर बनाए हुए हैं. शुरू के दो दिन बाजार तेजी के साथ खुला, हालांकि कल बाजार खुला तो हरे निशान में था, लेकिन सेकेंड हाफ जाते-जाते लाल निशान में चला गया. आइए आज जानते हैं कि किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Trending Stocks: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. वहीं S&P 500 और Nasdaq Composite इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई पर बंद होकर बाजार में पॉजिटिव सिग्नल दिया. निफ्टी अभी 25,000 के ऊपर है और सेंसेक्स 83,000 के ऊपर है. अब बाजार इस लेवल को कब तक होल्ड करता है, ये देखना होगा. इसके अलावा कई चुनिंदा कंपनियों और सेक्टर्स पर, जिनके शेयरों में खास हलचल देखने को मिल सकती है.
PVR INOX
भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी ने अगले दो सालों में 200 नई स्क्रीन जोड़ने की योजना बनाई है. इस पर 400 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा. शुरुआत दक्षिण भारत से होगी, उसके बाद छोटे शहरों में विस्तार होगा. FY26 की पहली तिमाही में 20 स्क्रीन पहले ही खोली जा चुकी हैं, और साल के अंत तक 100 स्क्रीन जोड़ने का टारगेट है.
टेलीकॉम शेयर (BSNL, MTNL, Vodafone Idea, Airtel)
MTNL की सेवाएं अब पूरी तरह BSNL में विलय हो चुकी हैं. BSNL का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 150 फीसदी बढ़ा है और इस साल कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है. सरकार ने साफ किया है कि Vodafone Idea में उसकी हिस्सेदारी 49 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ेगी. Airtel की सरकारी बकाया को इक्विटी में बदलने की अर्जी DoT के पास समीक्षा में है.
Voltas
Voltas को GST विभाग की तरफ से नोटिस मिला है, जिसमें FY2018–21 के दौरान मर्ज हुई कंपनी से संबंधित टैक्स में कमी का आरोप है. कंपनी इस पर विचार कर रही है और नियत समय में जवाब देगी.
Hindustan Zinc
कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा 265 किलो टन मेटल प्रोडक्शन किया है. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में 15 फीसदी कम प्रोडक्शन हुआ है जो सामान्य माइन प्रिपरेशन का हिस्सा है.
Coromandel International
Coromandel ने 820 करोड़ रुपये में NACL Industries Ltd में 53.13 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है. यह डील कंपनी की फसल सुरक्षा और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी.
इसे भी पढ़ें- अब फाइनेंस सेक्टर का महारथी कौन, Bajaj, Shriram और HDB Financial Services; जानें किसकी कुंडली पावरफुल
Nestle India
कंपनी ने गुजरात के Sanand प्लांट में Maggi नूडल्स की नई प्रोडक्शन लाइन शुरू की है, जिस पर ₹105 करोड़ का निवेश किया गया है. इससे सालाना 20,300 टन प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी.
Avenue Supermarts (DMart)
DMart की जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15,932.12 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल जून 2024 की तुलना में 2,200 करोड़ रुपये ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अमेरिका में 100 करोड़ की डील और भारत में ये फार्मा स्टॉक बन गया रॉकेट, जानें कंपनी का इंटरनेशनल प्लान

₹1 से कम के शेयर का बड़ा धमाका! एक साथ आए दो बड़े अपडेट, 200 करोड़ से करेगा बड़ा कमाल?

Nykaa से फिर भागा बड़ा निवेशक! करोड़ों के बेच डाले शेयर; बाजार खुलते ही स्टॉक धड़ाम
