अब फाइनेंस सेक्टर का महारथी कौन, Bajaj, Shriram और HDB Financial Services; जानें किसकी कुंडली पावरफुल
फाइनेंशियल सर्विसेस का सेक्टर बहुत ही बड़ा है. इसमें बैंक, एनबीएफसी (NBFC), बीमा कंपनियां, एसेट मैनेजमेंट फर्म, ब्रोकरेज और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं. आइए इस तेजी से बढ़ते सेक्टर में तीन कंपनियों की तुलना करते हैं. इनमें Bajaj Finance, Shriram Finance और हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई HDB Financial Services शामिल है.

Bajaj Finance Vs Shriram Finance Vs HDB Financial Services: भारत का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसमें बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFCs), बीमा कंपनियां, एसेट मैनेजमेंट फर्म, ब्रोकरेज हाउस और फिनटेक कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां आम आदमी से लेकर बड़े कारोबारियों तक की जरूरतों को पूरा करती हैं. हाल में एक HDBC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी बाजार में आईपीओ के जरिए दस्तक दी है. जिसके बाद निवेशक इस सेक्टर की अन्य कंपनियों से तुलना करके देखना चाहते हैं कि इस सेक्टर का असली महारथी कौन है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आइए आपको Bajaj Finance, Shriram Finance और HDB Financial Services में बेहतर कौन है बताते हैं.
HDB Financial Services
इस NBFC का मुख्य काम लोन देना और BPO सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसके पोर्टफोलियो में असेट फाइनेंस, हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन, गोल्ड लोन और अन्य रिटेल लोन सर्विस शामिल हैं. यह 19.2 मिलियन ग्राहकों को सेवाएं दे रही है और इसके पास 1,700 से ज्यादा शाखाएं हैं.
Shriram Finance
Shriram Group की यह कंपनी मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल्स के लिए फाइनेंस देती है. इसके अलावा यह डिपॉजिट, व्यापार लोन और बीमा भी मुहैया कराती है. Shriram Housing Finance के माध्यम से यह होम लोन देती है. इसके 3,200 से अधिक शाखाएं और 9.5 मिलियन ग्राहक हैं.
Bajaj Finance
यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे डायवर्सिफायड NBFC में से एक है. यह रिटेल, SME, ग्रामीण और कमर्शियल लोन देती है और साथ ही पब्लिक डिपोजिट भी लेती है. Bajaj Housing Finance और Bajaj Financial Securities के ज़रिए यह होम लोन और ब्रोकिंग सेवाएं देती है. इसका नेटवर्क 4,263 शाखाओं का है और यह 101.82 मिलियन ग्राहकों को सेवा दे रही है.
एसेट क्वालिटी
किसी भी लेंडिंग कंपनी के लिए उसकी लोन वसूली की स्थिति यानी NNPA (Net Non-Performing Assets) बहुत अहम होती है.
कंपनी | NNPA (%) |
---|---|
Bajaj Finance | 0.1% |
Shriram Finance | 0.3% |
HDB Financial Services | 0.9% |
डिविडेंड बांटने में कौन सबसे आगे?
कंपनी | डिविडेंड ग्रोथ (CAGR – पिछले 5 साल) | औसत डिविडेंड पेआउट |
---|---|---|
Bajaj Finance | 30.1% | 20.4% |
Shriram Finance | 83.2% | 7.3% |
Shriram Finance ने डिविडेंड ग्रोथ के मामले में बाजी मारी है, लेकिन Bajaj Finance ज्यादा पेआउट करता है.
HDB Financial Services हाल ही में शेयर बाजार में आई है, इसलिए इसकी डिविडेंड नीति अब तक तय नहीं है.
वैल्यूएशन में कौन कहां खड़ा है?
वैल्यूएशन मापदंड | HDB फाइनेंशियल सर्विसेज | श्रीराम फाइनेंस | बजाज फाइनेंस |
---|---|---|---|
P/E (प्राइस टू अर्निंग) | 28.2 | 13.5 | 34.8 |
P/B (प्राइस टू बुक) | (NA) | 2.3 | 5.9 |
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का P/E रेशियो 28.2 है. इसका मतलब है कि वैल्यूएशन के हिसाब से यह शेयर श्रीराम फाइनेंस से महंगा और बजाज फाइनेंस से सस्ता है.
क्या है फाइनेंशियल कंडीशन?
वर्ष / कंपनी | HDB फाइनेंशियल सर्विसेज | श्रीराम फाइनेंस | बजाज फाइनेंस |
---|---|---|---|
मार्च 2021 | ₹1,09,450 | ₹1,74,220 | ₹2,66,730 |
मार्च 2022 | ₹1,13,120 | ₹1,92,550 | ₹3,16,410 |
मार्च 2023 | ₹1,24,030 | ₹3,04,920 | ₹4,14,110 |
मार्च 2024 | ₹1,41,730 | ₹3,63,880 | ₹5,49,720 |
मार्च 2025 | ₹1,63,000 | ₹4,18,340 | ₹6,96,840 |
5 साल की CAGR ग्रोथ | 8.3% | 19.1% | 21.2% |
Bajaj Finance, Shriram Finance और HDB Financial Services के शेयरों का हाल
कंपनी का नाम | शेयर का भाव (₹) |
---|---|
Bajaj Finance | ₹923.00 |
Shriram Finance | ₹676.90 |
HDB Financial Services | ₹840.95 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप, अमेरिका को होगा एक्सपोर्ट; ये 4 स्टॉक रखें वॉचलिस्ट में

SBI के शेयरों में आएगी जबरदस्त रैली, भाव जाएगा 1000 के पार; Nirmal Bang ने खोला राज

कंपनी ने डिलीवर किया बड़ा ऑर्डर तो 5 फीसदी उछला शेयर, 5 साल में 1800% से ज्यादा का रिटर्न; कीमत ₹4 से भी कम
