कंपनी ने डिलीवर किया बड़ा ऑर्डर तो 5 फीसदी उछला शेयर, 5 साल में 1800% से ज्यादा का रिटर्न; कीमत ₹4 से भी कम

कई बार निवेशक penny stock की तलाश में रहते हैं. ऐसे में Spright Agro Ltd ने कल 299 करोड़ रुपये के तीन बड़े ऑर्डर पूरे किए हैं. इस खबर के बाद आज इसके शेयर में इजाफा हुआ है और लगभग 5 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 1800 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी पर कोई बड़ा कर्ज नहीं है और इसका वित्तीय प्रदर्शन लगातार मजबूत हो रहा है.

स्प्राइट एग्रो लिमिटेड शेयर प्राइस Image Credit: money9live.com

Penny stock: कई निवेशक ऐसे होते हैं जो penny stock की तलाश में रहते हैं. ये शेयर अक्सर काफी सस्ते होते हैं और इनमें कम निवेश से ज्यादा शेयर खरीदने का मौका मिलता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे penny stock के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले 5 वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिया है और जिसकी कीमत अभी भी 4 रुपये से कम है. हाल ही में इस कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई, इसने एक बड़ा ऑर्डर पूरा किया है. इस खबर के बाद आज इसके शेयर में तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कौन सी है ये कंपनी और इसके शेयर में कितना उछाल आया है.

299 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Spright Agro Ltd ने बुधवार को तीन बड़े ऑर्डर पूरे किए हैं, जिनकी कुल कीमत 299 करोड़ रुपये है. इनमें से पहला ऑर्डर 102 करोड़ रुपये का था, जो अहमदाबाद की Abhaynath Tradelink Pvt. Ltd. को कृषि सामान की आपूर्ति के लिए था. वहीं दूसरा और तीसरा ऑर्डर क्रमशः 97 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये के थे. कंपनी को उम्मीद है कि यह डील उसके revenue और मुनाफे में बढ़ोतरी करेगी. यह खबर निवेशकों के लिए भी काफी सकारात्मक मानी जा रही है.

कंपनी का इतिहास

Spright Agro Ltd की स्थापना 1994 में हुई थी. पहले यह कंपनी Tyne Agro और उससे पहले Consul Fibres के नाम से जानी जाती थी. 20 अप्रैल, 1994 को इसे Consul Fibres Ltd. नाम से रजिस्टर किया गया था, जिसे 20 अक्टूबर, 2021 को बदलकर Tyne Agro Ltd. कर दिया गया. इसके बाद 22 मार्च, 2024 से इसका नाम बदलकर Spright Agro Ltd कर दिया गया.

शुरुआत में यह कंपनी textile products के कारोबार में थी, लेकिन बाद में इसने अपने व्यवसाय का उद्देश्य बदलते हुए कृषि उत्पादों और संबंधित सामानों की ट्रेडिंग को मुख्य बिजनेस बना लिया. 1997 में कंपनी ने एक mini steel unit शुरू की थी, लेकिन 1999 में इसे बेच दिया गया. फिर 2022-23 में कंपनी ने कृषि क्षेत्र में काम करना शुरू किया और अब यह खेती से जुड़े सामानों की थोक और खुदरा बिक्री कर रही है.

शेयर में उछाल

बुधवार को कंपनी द्वारा ऑर्डर पूरा करने की खबर आई थी, जिसका सकारात्मक असर गुरुवार को इसके शेयर पर देखने को मिला. गुरुवार को इसके शेयर में 4.84 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव 3.25 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 1852.25 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 100 करोड़ की डील और भारत में ये फार्मा स्टॉक बन गया रॉकेट, जानें कंपनी का इंटरनेशनल प्लान

वित्तीय प्रदर्शन

Spright Agro Ltd का market cap 332 करोड़ रुपये है. कंपनी का net profit मार्च 2024 में 12 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है और बीते 5 वर्षों में कंपनी ने 162 फीसदी की CAGR से मुनाफा दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.