अमेरिका में 100 करोड़ की डील और भारत में ये फार्मा स्टॉक बन गया रॉकेट, जानें कंपनी का इंटरनेशनल प्लान

भारतीय दवा कंपनी Alembic Pharmaceuticals ने अमेरिकी बाजार में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी की हालिया घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखने को मिला. जानिए इस डील से कैसे बदल सकती है कंपनी की ग्रोथ स्टोरी और निवेशकों ने क्यों जताया है भरोसा.

फार्मा सेक्टर की इस कंपनी ने विदेशी बाजार में जमाई धाक Image Credit: Money9 Live

Alembic Pharmaceuticals की अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी Alembic Pharmaceuticals Inc. ने अमेरिकी दवा कंपनी Utility Therapeutics Ltd का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील लगभग 12 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपये से अधिक) की रही है. इस डील का मकसद अमेरिका में ब्रांडेड दवाओं की रेस में अपनी कंपनी की उपस्थिती को मजबूत करना है. इस डील के खबर के साथ ही शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली.

FDA-अप्रूव दवा का कमर्शियल लॉन्च जल्द

इस अधिग्रहण के साथ ही Alembic अब Utility Therapeutics की FDA-अप्रूव्ड दवा Pivya (pivmecillinam) को अमेरिका में लॉन्च करेगी. यह दवा महिलाओं में होने वाले साधारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के इलाज के लिए है और इसे अप्रैल 2024 में US FDA की मंजूरी मिली थी. कंपनी की योजना है कि Q4 2025 तक Pivya को अमेरिका में उपलब्ध कराया जाए.

Alembic के एमडी प्रणव अमीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, “यह अधिग्रहण हमें ब्रांडेड और स्पेशलिटी प्रिस्क्रिप्शन मार्केट में रणनीतिक एंट्री देगा. इससे अमेरिका में हमारे ब्रांडेड फार्मा पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी.” वहीं, Utility Therapeutics के सीईओ टॉम हेडली ने कहा कि Alembic कंपनी Pivya की अहमियत समझती है और अमेरिका की महिलाओं को एक जरूरी इलाज उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें: Nykaa से फिर भागा बड़ा निवेशक! करोड़ों के बेच डाले शेयर; बाजार खुलते ही स्टॉक धड़ाम

शेयर बाजार में दिखा पॉजिटिव असर

इस खबर के बाद Alembic Pharmaceuticals के शेयरों में भी तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 2 जुलाई को 990 रुपये पर बंद हुए लेकिन 3 जुलाई को बाजार खुलते ही शेयर ने 1,012.90 रुपये का आंकड़ा छू लिया. यानी निवेशकों को कुछ ही घंटों में 2.31 फीसदी का मुनाफा हुआ. निवेशकों ने इसे कंपनी की ग्रोथ रणनीति के तौर पर देखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.