रेयर अर्थ पर चीन की बादशाहत तोड़ेंगे भारत समेत ये तीन देश, मिलकर बनाया सॉलिड प्लान, जमीन में छिपा है बड़ा खजाना
Quad ने चीन की क्रिटिकल मिनरल्स पर बढ़ती पकड़ को चुनौती देने के लिए Quad Critical Minerals Initiative की शुरुआत की है. यह पहल लिथियम, निकल और ग्रेफाइट जैसे आवश्यक खनिजों की आपूर्ति को विविध और सुरक्षित बनाने पर केंद्रित है. इसके साथ ही समुद्री सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स सहयोग और ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग पर भी काम होगा.

Quad Critical Minerals Initiative: भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के संगठन क्वॉड (Quad) ने मिलकर एक नई योजना की शुरुआत की है जिसे Quad Critical Minerals Initiative कहा गया है. इस पहल का मकसद क्रिटिकल मिनरल्स की सप्लाई को सुरक्षित और स्थिर बनाना है. चीन की बढ़ती पकड़ और दबाव की रणनीति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. चीन फिलहाल लिथियम, निकल और ग्रेफाइट जैसे महत्वपूर्ण मिनरल की सप्लाई में बड़ी भूमिका निभाता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों और हाईटेक डिवाइसेज के लिए बेहद जरूरी हैं. इस नई योजना के जरिए क्वॉड देश क्रिटिकल मिनरल्स की सप्लाई चेन को डायवर्स और मजबूत करना चाहते हैं. बैठक वाशिंगटन डीसी में हुई जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए.
चीन की दबाव नीति पर जताई चिंता
बैठक में सभी चार देशों के विदेश मंत्रियों ने क्रिटिकल मिनरल्स पर चीन की नॉन-मार्केट रणनीति को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि चीन की कीमतों में हेरफेर और सप्लाई पर बैन ने ग्लोबल इंडस्ट्रिज को खतरे में डाल सकती हैं. इसी वजह से अब सप्लाई चेन को एक देश पर निर्भर होने से बचाना जरूरी हो गया है.
सप्लाई को सुरक्षित करने का लक्ष्य
नई पहल के तहत चारों देश मिलकर क्रिटिकल मिनरल्स की सप्लाई चेन को मजबूत करेंगे. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से मिनरल्स की रिकवरी और रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्र भी शामिल होंगे. क्वॉड देश निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देकर सप्लाई को भरोसेमंद बनाना चाहते हैं ताकि भविष्य में किसी एक देश की मोनोपॉली से बचा जा सके.
समुद्री सुरक्षा पर भी फोकस
बैठक में यह भी तय हुआ कि क्वॉड देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा, समुद्री कानून व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाएंगे. अक्टूबर 2025 में मुंबई में एक लॉजिस्टिक्स कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी जिसमें इंडो-पैसिफिक के भागीदार देशों को बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्ट पर नहीं लगेगा टैक्स
नई समुद्री निगरानी योजना की शुरूआत
इस बैठक में यह भी बताया गया कि क्वॉड ने पहली बार “Quad-at-Sea Ship Observer Mission” की शुरुआत की है. इस मिशन का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री गतिविधियों पर नजर रखना और अवैध मछली पकड़ने, नशे की तस्करी और समुद्री सीमा उल्लंघन जैसी घटनाओं पर रोक लगाना है. जुलाई में क्वॉड की दूसरी समुद्री कानूनी वार्ता भी होगी.
Latest Stories

ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्ट पर नहीं लगेगा टैक्स

भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन

ट्रंप से भिड़े मस्क! गिरा Tesla का शेयर, 1 दिन में 1 लाख करोड़ की चपत, छिन सकती है सब्सिडी; क्या है मामला?
