ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्‍ट पर नहीं लगेगा टैक्‍स

यूएस और वियतनाम के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. इसका ऐलान खुद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ पर पोस्‍ट के जरिए किया. उन्‍होंने बताया कि इस समझौते के तहत वियतनाम से अमेरिका को निर्यात होने वाले प्रोडक्‍ट पर 20 फीसदी टैरिफ लगेगा.

अमेरिका-वियतनाम के बीच ट्रेड डील हुई फाइनल Image Credit: money9

US-Vietnam trade deal: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से दूसरे देशों पर लागू किए जाने वाले टैरिफ को लेकर बुधवार को उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वियतनाम के साथ यूएस ने ट्रेड डील पक्‍की कर ली है. इस समझौते के तहत वियतनाम को अमेरिका में अपने सामान पर कम से कम 20% टैरिफ देना होगा, जबकि अमेरिकी प्रोडक्‍ट को वियतनाम के बाजार में बिना किसी टैरिफ के बेचने का मौका मिलेगा. यह समझौता ट्रंप की उस 9 जुलाई की डेडलाइन से ठीक एक हफ्ते पहले हुआ है, जब वे अपने व्यापारिक साझेदारों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे थे.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस डील की जानकारी साझा की. उन्‍होंने इसे दोनों देशों के सहयोग का एक शानदार समझौता बताया. इतना ही नहीं उन्होंने वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव तो लाम के साथ हुई बातचीत को भी बढि़या बताया. ट्रंप के मुताबिक, इस समझौते में वियतनाम ने कई रियायतें दी हैं. वियतनाम से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी सामानों पर 20% टैरिफ लगेगा, और अगर कोई सामान अन्य देशों से वियतनाम के रास्ते भेजा जाता है, खासतौर पर ट्रांसशिपमेंट तो उस पर 40% टैरिफ देना होगा. बदले में, वियतनाम ने अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने बाजार के दरवाजे पूरी तरह खोल दिए हैं, यानी अमेरिकी सामान वहां बिना किसी टैरिफ के बिकेंगे.

क्‍या होगा फायदा?

ट्रंप ने इस डील को अमेरिकी उद्योगों के लिए बड़ी जीत बताया और खास तौर पर SUV और बड़े इंजन वाले वाहनों के बाजार को वियतनाम में बेहतर बताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा अब अमेरिका अपने प्रोडक्‍ट वियतनाम में बिना किसी टैरिफ के बेच सकेगा. यह समझौता महीनों की कड़ी बातचीत के बाद हुआ है. वियतनाम ने पहले ही अमेरिकी आयात, खासकर कृषि और विमानन उत्पादों पर अपनी नियामक बाधाओं को कम किया था. अगर यह डील नहीं होती, तो वियतनाम को 10% के बजाय 46% का भारी-भरकम टैरिफ चुकाना पड़ता.

बता दें इससे पहले, अप्रैल से अब तक अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ एक व्यापार समझौता किया और चीन के साथ टैरिफ में अस्थायी कमी को लेकर डील की थी. दोनों ही मामलों में ट्रंप ने अपने टैरिफ को कुछ हद तक बरकरार रखा है.