भारत के खिलाफ कौन भर रहा है ट्रंंप के कान, कहलाता है टैरिफ गुरु; हार्वर्ड से कर रखी है पीएचडी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत विरोधी टैरिफ नीति के पीछे उनके ‘टैरिफ गुरु’ पीटर नवारो हैं. एक प्रोफेसर से करियर की शुरुआत करने वाले आक्रामक अर्थशास्त्री ट्रंप का करीबी सलाहकार हैं. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ और ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीतियों का मास्टरमाइंड नवारो को ही माना जाता है. कौन हैं पीटर नवारो और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कैसे बने ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Who is Peter Navarro Image Credit: Grok/Canva

Who is Peter Navarro: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने भारत को निशाना बनाया है, लेकिन इसके पीछे कौन है? कौन है वो ट्रंप के टैरिफ गुरु, जो भारत पर भारी टैरिफ लगाने के लिए ट्रंप को उकसा रहे हैं? डोनाल्ट ट्रंप के उस टैरिफ गुरु का नाम पीटर नवारो (Peter Navarro) है. इन दिनों नवारो के चर्चा में रहने की वजह भारत के खिलाफ उनके तीखे बोल और सख्त नीति है. रूस से तेल खरीदने और ट्रेड डेफिसिट कम करने के बहाने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपना इन्हीं के दिमाग की उपज है. ये सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई मौकों पर चीन और कनाडा जैसे देशों को भी निशाने पर ले चुके हैं. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि एक प्रोफेसर से करियर शुरू करने वाले पीटर नवारो कैसे अमेरिकी प्रशासन में शक्तिशाली पद तक पहुंचे.

कौन हैं पीटर नवारो?

नवारो एक अमेरिकी अर्थशास्त्री और प्रोफेसर हैं. इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से पीएचडी की है. पहले वह डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक थे. फिलहाल वे अब ट्रेड पॉलिसी के हिमायती बन गए, खासकर उन नीतियों के जो अमेरिका फर्स्ट (America First) को बढ़ावा देता हो. नवारो को ट्रंप का बहुत करीबी सलाहकार माना जाता है. दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने जिस तरह से दुनिया भर के देशों पर टैरिफ थोपा है, वे उन्हीं के दिमाग की उपज है.

पहले भी संभाल चुके हैं अहम पद

ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) में वह व्हाइट हाउस में नेशनल ट्रेड काउंसिल के डायरेक्टर थे और अब उनके दूसरे कार्यकाल में सीनियर काउंसलर फॉर ट्रेड एंड मैन्युफैक्चरिंग है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवारो को ट्रंप की टैरिफ नीतियों का मास्टरमाइंड कहा जाता है. वह अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के पीछे की अहम ताकत हैं.

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में 4 कंपनियों में रेस, जानें कहां लगा सबसे ज्यादा दांव, किसका GMP सब पर भारी, बचे हैं 2 दिन

ट्रंप के करीबी कैसे बने नवारो?

ET की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप और पीटर नवारो को एक साथ लाने में डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर ने अहम भूमिका निभाया है. नवारो की किताब Death by China पढ़ने के बाद जैरेड इससे बहुत प्रभावित हुए. इसकी थीसिस से प्रभावित होकर, कुशनर ने नवारो से संपर्क किया और उन्हें ट्रम्प के कैंपेन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. ट्रम्प के पहले कार्यकाल में, उन्हें ट्रेड एडवाइजर बनाया गया था. नवारो की आक्रामक शैली की वजह से उनकी कई बार अपने ही सहयोगियों से भिड़ंत हुई.

25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीदारी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. ट्रंप के इस फैसले ने दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. इस कदम को एकतरफा दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसका मकसद भारत को रूस से तेल आयात कम करने के लिए मजबूर करना है.

यह भी पढ़ें: Regaal Resources की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को सेकेंडों में 39 फीसदी का मुनाफा; 145 के पार पहुंचा शेयर