ट्रंप का बड़ा दावा, पुतिन यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर राजी; जेलेंस्की रूस से बातचीत के लिए तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी देने पर सहमत हो गए हैं. व्हाइट हाउस में हुई बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तैयार होने की बात कही. ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी का बड़ा हिस्सा यूरोप उठाएगा जबकि अमेरिका सहयोग करेगा. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने चतुर्पक्षीय शिखर सम्मेलन का सुझाव दिया.

Russia- Ukraine Peace Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी देने पर सहमत हो गए हैं. ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में दिया. इस दौरान जेलेंस्की ने त्रिपक्षीय वार्ता (trilateral talks) की संभावना जताई जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चतुर्पक्षीय शिखर सम्मेलन (four-way summit) का प्रस्ताव रखा.
पुतिन ने दी सुरक्षा गारंटी पर सहमति
ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने शांति समझौते के हिस्से के रूप में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी स्वीकार करने पर सहमति दी है. उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इस पर आगे गहराई से विचार किया जाएगा. ट्रंप ने माना कि इसका बड़ा बोझ यूरोपीय देशों पर होगा और अमेरिका उनकी मदद करेगा.
जेलेंस्की तैयार त्रिपक्षीय वार्ता के लिए
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बैठक में पॉजिटिव रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई और आगे और बेहतर होने की उम्मीद है. जेलेंस्की ने संकेत दिया कि पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता संभव है और इसमें क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
यूरोप उठाएगा जिम्मेदारी का बड़ा हिस्सा
ट्रंप ने साफ कहा कि सुरक्षा गारंटी की जिम्मेदारी का बड़ा बोझ यूरोपीय देशों पर रहेगा. अमेरिका इस प्रक्रिया में शामिल रहेगा लेकिन बोझ यूरोप को उठाना होगा. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फिनलैंड और यूरोपीय आयोग के नेता इस बैठक में शामिल हुए.
अमेरिका करेगा सहयोग
जेलेंस्की ने कहा कि शांति समझौते के लिए पश्चिमी देशों की सुरक्षा गारंटी जरूरी है. इस पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की भविष्य की सुरक्षा में शामिल रहेगा. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिकी सैनिक इसमें शामिल होंगे या नहीं.
क्रीमिया और नाटो पर दबाव
बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन से आग्रह किया कि वह क्रीमिया को छोड़ दे और नाटो में शामिल होने की महत्वाकांक्षा को त्याग दे. उनका मानना है कि इससे शांति समझौते की राह आसान होगी. पुतिन पहले ही नाटो सदस्यता को खारिज कर चुके हैं लेकिन पश्चिमी सुरक्षा गारंटी पर चर्चा के लिए खुले दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर महापंचायत: ट्रंप बोले- पुतिन को मेरे कॉल का इंतजार, जेलेंस्की चाहें, तो तुरंत रुक जाएगी जंंग
मैक्रों ने की चतुर्पक्षीय शिखर सम्मेलन की मांग
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सुरक्षा गारंटी सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. इसलिए एक चतुर्पक्षीय बैठक की जरूरत है जिसमें यूरोपीय देशों की सीधी भागीदारी हो. उन्होंने इसे आगे की कूटनीतिक प्रक्रिया के लिए अहम बताया.
Latest Stories

यूक्रेन पर महापंचायत: ट्रंप बोले- पुतिन को मेरे कॉल का इंतजार, जेलेंस्की चाहें, तो तुरंत रुक जाएगी जंंग

मीटिंग से पहले जेलेंस्की बोले- पुतिन से मिलने को तैयार, सुरक्षा की गारंटी दे अमेरिका

अलास्का में ट्रंप का मिलना आया काम, यूक्रेन को NATO स्टाइल सिक्योरिटी गारंटी पर पुतिन सहमत; अमेरिका का दावा
