HAL Share Target: अभी तो सिर्फ झांकी है, असली उड़ान बाकी है; एक्सपर्ट ने दी सलाह… जमकर बनेगा पैसा

HAL Share Outlook: कारोबार के दौरान HAL के शेयर में 3.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 4,611.60 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. तेजस के एडवांस्ड वैरिएंट, एलसीए एमके1ए को एडवांस्ड लड़ाकू क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है. HAL के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट का क्या कहना है, आइए जान लेते हैं.

एचएएल शेयर आउटलुक. Image Credit: Money9live

HAL Share Outlook: सरकार से मिली 62,000 करोड़ रुपये की डील के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर बुधवार 20 अगस्त को जोरदार उछले. कारोबार के दौरान HAL के शेयर में 3.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 4,611.60 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. सरकार ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है. तेजस के एडवांस्ड वैरिएंट, एलसीए एमके1ए को एडवांस्ड लड़ाकू क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है. HAL के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट का क्या कहना है, आइए जान लेते हैं.

एचएएल पर आउटलुक

PHD Capital के फाउंडर एंड सीईओ, प्रदीप हल्दर ने HAL के शेयर पर आउटलुक दिया है. उन्होंने कहा कि फंडामेंटल के मोर्चे पर HAL मजबूत कंपनी है और 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मार्केट कैप है. स्टॉक का PE 36 के आसपास चल रहा है और इंडस्ट्री का PE 66 के आसपास चल रहा है. अगर इंडस्ट्री की तुलना करेंगे, तो वैल्यूएशन के हिसाब से काफी बेहतर कंपनी है यानी वैल्यूशन काफी आकर्षक है.

7000 रुपये जा सकता है शेयर

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास HAL के शेयर हैं, तो वो लॉन्ग कर सकते हैं. डिफेंस की बड़ी कंपनी है. 4050 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसे होल्ड कर सकते हैं. टेक्निकल रूप से देखें, तो स्टॉक अभी बेस बिल्डिंग चल रहा है. हर महीने आपको कोई न कोई ऑर्डर से जुड़ी खबर मिल सकती है. प्रदीप हल्दर ने कहा कि अगले 6-8 महीने इस स्टॉक को लेकर मैं काफी पॉजिटिव हूं. मिडियम टर्म के लिए मेरा टारगेट 6800-7000 के आसपास है. इसलिए जिनके पास पोजीशन है, वो होल्ड कर सकते हैं.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

HAL ने जून तिमाही के नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन किया. नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 3.7 फीसदी घटकर 1,383.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 10.8 फीसदी बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गया. बेहतर उत्पाद मिश्रण और 1.89 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन ने ऑपरेशनल प्रदर्शन को बेहतर बनाया. EBITDA लगभग 30 फीसदी बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन एक साल पहले के 22.8 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी हो गया.

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी

मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, बेहतर मार्जिन और विमानों के नए ऑर्डर के साथ, HAL भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के केंद्र में मजबूती से बना हुआ है. HAL रक्षा मंत्रालय के अधीन एक पब्लिक सेक्टर उपक्रम (PSU) है. जून 2025 तक, सरकार के पास इस डिफेंस पीएसयू में 71.64 फीसदी हिस्सेदारी थी.

यह भी पढ़ें: Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.