दिवाली पर समझदारी से करें निवेश! ब्रोकरेज को इन स्टॉक्स में दिख रही 38% तक की तेजी, देखें टॉप 10 शेयर

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, SBI, M&M, BEL, Swiggy, Indian Hotels, Max Financial, Radico, Delhivery, LT Foods और VIP Industries निवेशकों के लिए इस दिवाली सीजन में आकर्षक विकल्प हैं. खासकर बैंकिंग, ऑटो, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स और एफएमसीजी सेक्टर्स में निवेश करने वाले निवेशकों को इन कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए. जानें क्या है टारगेट प्राइस.

दिवाली सीजन में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव. Image Credit: AI

Diwali Picks Motilal Oswal Wealth Management: मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने दिवाली 2025 के मौके पर निवेशकों के लिए “मुहूर्त दिवाली पिक्स” रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बैंकिंग, ऑटो, डिफेंस, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स और एफएमसीजी समेत अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों को चुना गया है, जो निवेशकों के लिए इस त्योहारी सीजन में मुनाफे वाली साबित हो सकती हैं. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने अपनी रिपो्र्ट 14 अक्टूबर को जारी की है, उसी के आधार पर तमाम तेजी और करेंट मार्केट प्राइस दिया गया है. आइए रिपोर्ट के जरिये कंपनियों के वित्तीय टारगेट, ग्रोथ संभावनाएं और रिटर्न की उम्मीद पर एक नजर डालते हैं.

State Bank of India (SBI)

SBI भारतीय बैंकिंग सेक्टर की मजबूत कंपनी है और सरकारी सुधारों जैसे GST 2.0, इनकम टैक्स सुधार और RBI की लिक्विडीटी बढ़ाने वाली नीतियों का फायदा उठाने के लिए तैयार है. बैंक के रिटेल, SME और कॉर्पोरेट सेक्शन में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है. वर्तमान में SBI का मार्केट कैप 8,140 अरब रुपये है और शेयर की कीमत 877 रुपये पर है. ब्रोकरेज ने इसे 12 महीने का टारगेट 1,000 रुपये दिया है, जिससे निवेशकों को लगभग 14 फीसदी का अपसाइड रिटर्न मिलने की संभावना है. FY26 और FY27 के लिए इसका P/E क्रमशः 15.4 और 15.3 है.

Mahindra & Mahindra (M&M)

M&M ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही है. 2030 तक कंपनी सात ICE SUVs, पांच BEVs और पांच LCV लॉन्च करने की योजना में है. ग्रामीण रिकवरी और मजबूत लॉन्च के चलते M&M के इअर्निंग्स में लगातार बढ़ोतरीकी  उम्मीद है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 4,334 अरब रुपये के आसपास है और शेयर की कीमत 3,460 रुपये है. मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट 4,091 रुपये रखा है, जो 18 फीसदी अपसाइड दर्शाता है.

Bharat Electronics Limited (BEL)

BEL को भारतीय सेना के 300 अरब रुपये के ‘अनंत शस्त्र’ प्रोजेक्ट में प्रमुख इंटीग्रेटर बनाया गया है. कंपनी का ऑर्डर बुक अब 1 ट्रिलियन रुपये से अधिक हो गया है. इसके अलावा, BEL TPCR 2025 रोडमैप के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स प्रोजेक्ट्स से लंबी अवधि के ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाएगी. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 2,969 अरब रुपये है, और शेयर की कीमत 402 रुपये है. टारगेट प्राइस 490 रुपये रखा गया है, यानी 22 फीसदी तक का अपसाइड.

Swiggy

Swiggy का फोकस अब Quick Commerce और Food Delivery पर है. कंपनी की बढ़ती ग्रोथ, प्रतिस्पर्धा में कमी और कम खर्च वाली डार्क स्टोर नीति से भविष्य में प्रॉफिटेबिलिटी की उम्मीद है. FY26-27 के लिए ग्रोथ अनुमान लगभग 23% है. Swiggy का शेयर वर्तमान में 440 रुपये है और टारगेट 550 रुपे रखा गया है, जो 25 फीसदी अपसाइड दर्शाता है.

Indian Hotels

भारतीय हॉस्पिटैलिटी सेक्टर FY26 में मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है. रूम रेवेन्यू, ऑक्यूपेंसी और RevPAR में वृद्धि के साथ MICE इवेंट्स और शादी सीजन की मांग भी लाभकारी है. Indian Hotels का शेयर 726 रुपये है और टारगेट 880 रुपये रखा गया है, यानी 21 फीसदी अपसाइड संभावित है.

Max Financial Services

Max Financial के बिजनेस में बैंकेशुअरेंस, एजेंसी चैनल और प्रोडक्ट मिक्स सुधार के चलते ग्रोथ तेज है. GST छूट से इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी और VNB मार्जिन में सुधार होगा. कंपनी का शेयर 1,611 रुपये है और टारगेट 2,000 रुपये है, यानी लगभग 24 फीसदी रिटर्न की संभावना.

Radico Khaitan

Radico Khaitan प्रीमियम और लग्जरी शराब के सेक्टर में विस्तार कर रही है. 8PM, Magic Moments और Rampur Single Malt जैसी ब्रांड्स कंपनी की ताकत हैं. हाल में Morpheus Super Premium Whisky और Spirit of Kashmir लॉन्च किया गया. वर्तमान शेयर 2,911 रुपये है और टारगेट 3,375 रुपये है, जिससे 16 फीसदी तक अपसाइड संभव है.

Delhivery

Delhivery ने एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स और PTL में तेजी से विस्तार किया है. Ecom Express का अधिग्रहण ग्रामीण नेटवर्क को मजबूत कर रहा है. शेयर वर्तमान में 469 रुपये है और टारगेट 540 रुपये रखा गया है, यानी 15 फीसदी तक अपसाइड.

LT Foods

LT Foods ने भारत और अमेरिका के बासमती मार्केट में मजबूत स्थिति बनाई है. 80+ देशों में निर्यात, Royal और Daawat ब्रांड्स की ताकत, और हाल ही में हंगरी की Global Green Europe Kft. का अधिग्रहण कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी को मजबूत करता है. शेयर 407 रुपये है और टारगेट 560 रुपये रखा गया है, यानी 38 फीसदी तक रिटर्न की संभावना.

VIP Industries

VIP Industries भारतीय लगेज मार्केट में अग्रणी है. डिजिटल और ऑफलाइन स्ट्रेटेजी के साथ प्रीमियमाइजेशन और मर्जिन सुधार के चलते कंपनी का ग्रोथ मजबूत है. वर्तमान शेयर 422 रुपये है और टारगेट 530 रुपये रखा गया है, यानी 26 फीसदी अपसाइड संभावित.

ये भी पढे़ें- HCL, TCS, Infosys और Wipro: Q2 FY26 रिजल्ट के बाद IT स्टॉक्स में तेजी या गिरावट? ब्रोकरेज ने बताया कहां करें निवेश

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.