WhatsApp पर अब नहीं चलेगा स्पैम! अनजान लोगों को मैसेज भेजने पर जल्द लगेगी लिमिट, शुरू होगी टेस्टिंग

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब कोई भी व्यक्ति या बिजनेस अकाउंट अनजान लोगों को सीमित संख्या में ही मैसेज भेज सकेगा. कंपनी फिलहाल इस नई पॉलिसी की टेस्टिंग कर रही है, जिसके तहत बिना जवाब मिले मैसेज भेजने पर यूजर्स पर लिमिट लगाई जाएगी.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: @Money9live

WhatsApp Spam Message Limit: WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. कंपनी जल्द ही एक ऐसा सिस्टम लागू करने जा रही है जिसमें किसी व्यक्ति या बिजनेस अकाउंट की ओर से अनजान लोगों को भेजे जाने वाले मैसेज की संख्या पर सीमा तय की जाएगी. स्पैम मैसेज से यूजर्स का बड़ा धड़ा परेशान रहता है. कई बार इसी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी होने की भी रिपोर्ट आती रहती है.

बगैर रिप्लाई के नहीं भेज पाएंगे ज्यादा मैसेज

WhatsApp ने शुरुआत में सिर्फ निजी संपर्कों से बातचीत के लिए एक आसान मैसेजिंग ऐप के रूप में काम करना शुरू किया था. लेकिन अब इसमें ग्रुप्स, कम्युनिटीज और बिजनेस चैट जैसी सुविधाएं जुड़ने से मैसेजिंग का दायरा काफी बढ़ गया है. इसके कारण लोगों के इनबॉक्स में रोजाना सैकड़ों नए मैसेज आते हैं जिनमें से कई अनजान लोगों या कंपनियों के स्पैम मैसेज होते हैं.

नई पॉलिसी के तहत, किसी यूजर या बिजनेस अकाउंट की ओर से भेजे गए सभी मैसेज तभी “काउंट” नहीं होंगे जब रिसीवर उनका जवाब दे. यानी अगर आपने किसी नए व्यक्ति को तीन मैसेज भेजे और उसने जवाब नहीं दिया, तो ये तीनों मैसेज आपकी मासिक सीमा में गिने जाएंगे.

कितने मैसेज भेज सकेंगे? कंपनी कर रही है टेस्टिंग

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि यह सीमा कितनी होगी. कंपनी अलग-अलग देशों में अलग-अलग लिमिट्स की टेस्टिंग कर रही है. जब कोई यूजर या बिजनेस इस सीमा के करीब पहुंच जाएगा, तो ऐप उन्हें एक पॉप-अप अलर्ट दिखाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि उन्होंने कितने मैसेज भेजे हैं और आगे भेजने पर उनका अकाउंट अस्थायी रूप से ब्लॉक हो सकता है.

कई देशों में शुरू होगा टेस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर आने वाले हफ्तों में कई देशों में लाइव किया जाएगा. हालांकि, WhatsApp ने साफ किया है कि आम यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सामान्य यूजर आमतौर पर इस सीमा तक नहीं पहुंचेंगे. यह कदम उन लोगों और कंपनियों को रोकने के लिए उठाया गया है जो एक साथ बहुत सारे मैसेज भेजते हैं या स्पैमिंग करते हैं.

भारत जैसे बाजारों में बड़ी चुनौती

भारत में WhatsApp के 500 मिलियन (50 करोड़ से ज्यादा) यूजर्स हैं. यहां यह ऐप न केवल निजी बातचीत बल्कि बिजनेस, सपोर्ट, और जानकारी साझा करने का प्रमुख माध्यम बन चुका है. कई यूजर्स शिकायत करते हैं कि उनके इनबॉक्स में अनजान नंबरों और बिजनेस अकाउंट्स से दर्जनों मैसेज आते हैं, जिनमें से ज्यादातर प्रचार या विज्ञापन से जुड़े होते हैं.

पिछले साल से जारी है स्पैम रोकने की पहल

यह पहली बार नहीं है जब WhatsApp ने इस दिशा में कदम उठाया है. जुलाई 2024 में, कंपनी ने मार्केटिंग मैसेज पर सीमा लगाने की टेस्टिंग शुरू की थी. उसी साल, यूजर्स के लिए “Unsubscribe” बटन भी जोड़ा गया, ताकि वे चाहें तो किसी बिजनेस से आने वाले प्रमोशनल मैसेज बंद कर सकें. 2025 की शुरुआत में, कंपनी ने ब्रॉडकास्ट मैसेज पर भी सीमा तय करने की शुरुआत की थी, ताकि यूजर एक बार में सैकड़ों लोगों को एक ही मैसेज न भेज सकें. अब कंपनी इन सीमाओं को और विस्तार दे रही है, खासकर भारत जैसे बड़े बाजारों में.

ये भी पढ़ें- काम कम ज्यादा पैसा वाले विज्ञापन से रहें सतर्क, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी