काम कम ज्यादा पैसा वाले विज्ञापन से रहें सतर्क, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी
डिजिटल दौर में 'घर बैठे पैसे कमाओ' जैसे ऑफर आम हो गए हैं. लेकिन यह आसान कमाई का लालच अक्सर साइबर ठगी का जाल साबित होता है. ठग लोगों को काम का झांसा देकर बड़ी रकम लूट लेते हैं. सच यह है कि बिना मेहनत पैसा कमाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता. सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध ऑफर पर भरोसा करने से बचें.

Work from home cyber fraud: “घर बैठे पैसे कमाओ”, “सिर्फ मोबाइल से काम करके कमाएं 1,000 रुपये रोज”, “फ्री रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन जॉब” ऐसे विज्ञापन आजकल हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सऐप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल पर घूमते नजर आते हैं. बेरोजगारी और बढ़ते ऑनलाइन काम के दौर में ऐसे ऑफर्स देखने वालों को सुनहरा मौका लगते हैं. कई लोग सोचते हैं कि अगर घर बैठे कुछ अतिरिक्त पैसे मिल जाएं तो क्या बुरा है. लेकिन यही सोच लोगों को साइबर ठगों के जाल में फंसा देती है. इन फर्जी जॉब ऑफर्स के जरिए ठग न सिर्फ लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं बल्कि कई बार उनकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं.
कैसे होती है ये ठगी?
ठग सबसे पहले सोशल मीडिया, मैसेज या ईमेल के जरिए लोगों को ऑफर भेजते हैं. वे कहते हैं कि बस कुछ आसान काम करें जैसे वीडियो लाइक करना, रिव्यू देना या ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोट करना और बदले में मोटा पैसा मिलेगा. शुरू में वो कुछ रुपए भेज भी देते हैं ताकि भरोसा बने. जब भरोसा हो जाता है तो वे कहते हैं कि “बड़ा प्रोजेक्ट” लेने के लिए पहले कुछ रुपये जमा करो. जैसे ही पैसा भेजा जाता है, ठग संपर्क तोड़ देते हैं. कुछ मामलों में ठग फर्जी ऐप या वेबसाइट भी बनाते हैं जो देखने में असली लगती हैं.
ऐसे बचें ठगी से
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
- अगर कोई कंपनी पैसे देकर काम करने का ऑफर दे, तो उसकी वेबसाइट और रिव्यू जांचें.
- किसी भी तरह का पैसा पहले से न भेजें.
- सरकारी या जानी-मानी कंपनियां कभी भी वर्क फ्रॉम होम के लिए पैसे नहीं मांगतीं.
- अपने बैंक या UPI की जानकारी किसी से साझा न करें.
अगर ठगी हो जाए तो क्या करेंय़
अगर आपके साथ ऐसी ठगी हो गई है तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. आप 1930 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी साइबर थाना या पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर सकते हैं. जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है. आज के डिजिटल दौर में ठग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. इसलिए कोई भी ऑफर देखकर लालच में न आएं. याद रखें “घर बैठे पैसे कमाने” का कोई आसान तरीका नहीं होता. जितना सच में काम करेंगे, उतना ही सही और सुरक्षित पैसा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ही हुआ ठगी का शिकार, ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में गंवाए 73 लाख, जानें कैसे हुआ फ्रॉड
Latest Stories

BSNL Diwali Offer: एक महीने के लिए फ्री 4G नेट दे रही कंपनी, जानें किन ग्राहकों को मिल रहा फायदा?

Google One का दिवाली धमाका, सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा 2TB तक क्लाउड स्टोरेज, इस दिन तक का है ऑफर

मुंबई में टीवी एक्ट्रेस को साइबर अपराधियों ने ठगा, ₹6.5 लाख का लगाया चूना, फर्जी दिल्ली पुलिस बन के किया खेल
