हर कार मालिक को पता होनी चाहिए ये 5 बातें! सर्विस सेंटर वाले कभी नहीं बताते; सर्विसिंग के दौरान फ्री में होते हैं ये काम
हर कार मालिक को यह जानना जरूरी है कि सर्विस सेंटर पर कुछ अहम काम फ्री में किए जाते हैं, जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. बैटरी टर्मिनल की सफाई, टायर रोटेशन, दरवाजों के हिंज और लॉक लुब्रिकेशन, इंटीरियर नट-बोल्ट टाइटिंग और फिल्टर क्लीनिंग जैसे काम सर्विसिंग के दौरान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के होते हैं.

car service tips: अगर आप कार मालिक हैं, तो आपने निश्चित तौर पर सर्विस सेंटर का चक्कर लगाया होगा. कार की निर्धारित किलोमीटर सर्विस हो या फिर कोई खराबी, सर्विस सेंटर पर खर्चा एक बड़ी चिंता का विषय बन जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कार की सर्विस के दौरान ऐसे कई जरूरी काम मुफ्त में होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर ग्राहकों को पता ही नहीं होता? ये छोटे-छोटे काम कार की परफॉर्मेंस और लाइफ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन चूंकि ये बिल में अलग से दिखाई नहीं देते, इसलिए लोग अनजान रह जाते हैं.
बैटरी टर्मिनल की सफाई
कार की बैटरी वो हीरो है जो पूरी गाड़ी को जीवन देती है. सर्विस के दौरान, तकनीशियन बैटरी के टर्मिनलों को अच्छी तरह साफ करते हैं. समय के साथ यहां जमा होने वाली मिट्टी और जंग के कारण कार स्टार्ट नहीं हो पाती या बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. टर्मिनलों को साफ करने के बाद, उन्हें ठीक से टाइट किया जाता है ताकि कोई ढीलापन न रहे. साथ ही, उन पर एक खास तरह की लुब्रिकेटिंग ग्रीस या स्प्रे लगाई जाती है ताकि भविष्य में जमने वाली जंग को रोका जा सके. यह एक छोटा सा कदम है, लेकिन यह अचानक बैटरी फेल होने की समस्या से बचाता है.
दरवाजों के रबर, हिंज, लॉक और सीट बेल्ट का निरीक्षण और टाइटिंग
क्या आपने कभी कार के दरवाजे से आने वाली आवाज या सीट बेल्ट के ढीलेपन पर गौर किया है? सर्विस के दौरान, तकनीशियन सभी दरवाजों के रबर सील (Door Seals), हिंज (कब्जे), लॉक मैकेनिज्म और सीट बेल्ट की एंकर पॉइंट को चेक करते हैं. रबर सील को साफ किया जाता है ताकि दरवाजा बंद करते समय हवा या पानी का रिसाव न हो.
हिंज और लॉक को लुब्रिकेट किया जाता है ताकि दरवाजे आसानी और चुपचाप खुलें-बंद हों. सीट बेल्ट के नट-बोल्ट टाइट किए जाते हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित रहे. ये सभी काम सेफ्टी और कम्फर्ट से जुड़े हैं और आमतौर पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किए जाते हैं.
इंटीरियर बॉडी के नट-बोल्ट टाइट करना
चलते समय कार के डैशबोर्ड या दरवाजों के अंदर से कोई अनचाही खड़खड़ाहट या आवाज आना एक आम समस्या है. यह आवाज अक्सर ढीले हुए नट-बोल्ट के कारण आती है. सर्विसिंग प्रक्रिया का एक हिस्सा यह भी है कि तकनीशियन कार के इंटीरियर के विभिन्न हिस्सों, जैसे डैशबोर्ड के नीचे, दरवाजों के पैनल और सीटों के फिक्स्चर से जुड़े नट-बोल्ट को चेक करते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें टाइट करते हैं. इससे न सिर्फ उन परेशान करने वाली आवाजों से छुटकारा मिलता है, बल्कि इंटीरियर के पुर्जों की लाइफ भी बढ़ती है.
सभी फिल्टरों की सफाई
कार की सेहत के लिए फिल्टर बेहद महत्वपूर्ण हैं. सर्विस के दौरान, तीन मुख्य फिल्टरों पर ध्यान दिया जाता है-
- एयर फिल्टर: यह इंजन में जाने वाली हवा को साफ करता है. इसे साफ करने या बदलने से इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर होता है.
- एयर कंडीशनिंग फिल्टर (कैबिन फिल्टर): यह कार के अंदर की हवा को साफ रखता है. इसे साफ करने से एसी की ठंडक बढ़ती है और अंदर की हवा शुद्ध रहती है.
- फ्यूल फिल्टर: यह पेट्रोल या डीजल में मौजूद गंदगी को रोककर इंजन को सुरक्षा प्रदान करता है.
हालांकि, एक निश्चित अंतराल के बाद इन्हें बदलने के लिए चार्ज लिया जाता है, लेकिन सर्विस के दौरान इनकी सफाई और जांच आमतौर पर मुफ्त में की जाती है.
टायर रोटेशन
यह शायद सबसे ज्यादा अनदेखी की जाने वाली मुफ्त सर्विस है. टायर रोटेशन का मतलब है गाड़ी के सभी चार टायरों की पोजीशन बदलना (जैसे सामने के टायर पीछे और पीछे के टायर आगे करना). ऐसा करने से सभी टायरों का घिसाव एक समान होता है और उनकी लाइफ बढ़ जाती है. इससे गाड़ी का बैलेंस और हैंडलिंग भी बेहतर रहती है. यह एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया है, जो ज्यादातर सर्विस सेंटर्स पर मुफ्त में की जाती है.
यह भी पढ़ें: Creta, Dzire को पछाड़कर यह बनी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, GST 2.0 के बाद 1.55 लाख तक घटी कीमत
Latest Stories

Creta, Dzire को पछाड़कर यह बनी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, GST 2.0 के बाद 1.55 लाख तक घटी कीमत

बजट रखें तैयार, 10 किफायती मिडसाइज SUV जल्द देने वाली हैं दस्तक; लिस्ट में Mahindra, Maruti, Tata की गाड़ियां शामिल

सही रोटेशन पैटर्न बढ़ा देगा टायर की लाइफ, जानें क्या है तरीका; हजारों की होगी बचत
