Creta, Dzire को पछाड़कर यह बनी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, GST 2.0 के बाद 1.55 लाख तक घटी कीमत

सितंबर 2025 में टाटा नेक्सॉन ने बिक्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22,573 यूनिट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया है. इसने मारुति डिजायर और हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹7.31 लाख है और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी गई.

टाटा नेक्सॉन Image Credit: tata

देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स की बड़ी छलांग देखने को मिली है. बीते महीने यानी सितंबर 2025 में टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया. खास बात यह है कि इसने न सिर्फ मारुति की Dzire को पछाड़ा बल्कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी पॉपुलर मिड-साइज SUV को भी पीछे छोड़ दिया है. नेक्सॉन की शुरुआती कीमत ₹7.31 लाख (एक्स-शोरूम) है जो इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है.

बिक्री के आंकड़ों में जबरदस्त ग्रोथ

अगर बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो जून 2025 में टाटा नेक्सॉन की 11,602 यूनिट्स बिकी थीं. जुलाई में यह संख्या बढ़कर 12,825 और अगस्त में 14,004 हो गई थी लेकिन सितंबर में यह आंकड़ा एकदम छलांग मारकर 22573 हो गया जिससे यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. वहीं सितंबर 2025 में हुंडई क्रेटा की 18,861 यूनिट, मारुति Dzire की 20038 यूनिट और महिंद्रा स्कॉर्पियो की 18,372 यूनिट्स बिकीं.

क्रम संख्याकंपनीमॉडलबिक्री (यूनिट्स)
1टाटानेक्सॉन22,573
2मारुतिडिजायर20,038
3हुंडईक्रेटा18,861
4महिंद्रास्कॉर्पियो18,372
5टाटापंच17,354
6मारुतिस्विफ्ट15,547
7मारुतिवैगनआर15,310
8मारुतिफ्रॉन्क्स13,767
9मारुतिबलेनो13,663
10मारुतिअर्टिगा12,115
11महिंद्राथार, रॉक्स11,968
12हुंडईवेन्यू11,484
13मारुतिब्रेजा11,418
14मारुतिईको10,970
15टोयोटाइनोवा हाईक्रॉस9,743
16महिंद्राXUV7009,506
17महिंद्राXUV3XO9,032
18कियासॉनेट8,390
19टाटाटियागो8,222
20टोयोटाहाइराइडर7,608

कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कमी

टाटा मोटर्स ने GST 2.0 के लागू होने के बाद नेक्सॉन SUV की कीमतों में बड़ी कटौती की है. 22 सितंबर से लागू नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स घटा है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. नेक्सॉन की नई एक्स शोरूम कीमतें अब 7.32 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रुपये तक जाती हैं. अलग अलग वेरिएंट में कीमतों में 30 हजार रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की कमी की गई है.

कीमतें

वैरिएंटशोरूम मूल्य (₹ लाख)
Nexon Smart 1.2 Petrol 5MT₹7.32 लाख
Nexon Smart Plus 1.2 Petrol 5MT₹8.00 लाख
Nexon Smart 1.2 iCNG 6MT₹8.23 लाख
Nexon Smart Plus (S) 1.2 Petrol 5MT₹8.30 लाख
Nexon Smart Plus 1.2 Petrol 6AMT₹8.78 लाख
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6MT₹8.87 लाख
Nexon Smart Plus 1.5 Diesel 6MT₹9.01 लाख
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6MT₹9.15 लाख
Nexon Smart Plus 1.2 iCNG 6MT₹9.15 लाख
Nexon Smart Plus (S) 1.5 Diesel 6MT₹9.28 लाख
Nexon Smart Plus (S) 1.2 iCNG 6MT₹9.42 लाख
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6AMT₹9.51 लाख
Nexon Pure Plus (S) 1.2 Petrol 6AMT₹9.79 लाख
Nexon Pure Plus 1.2 iCNG 6MT₹9.79 लाख
Nexon Pure Plus 1.5 Diesel 6MT₹9.91 लाख
Nexon Creative 1.2 Petrol 6MT₹10.00 लाख
Nexon Pure Plus (S) 1.5 Diesel 6MT₹10.18 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.2 Petrol 6MT₹10.34 लाख
Nexon Pure Plus 1.5 Diesel 6AMT₹10.54 लाख
Nexon Creative 1.2 Petrol 6AMT₹10.70 लाख
Nexon Creative Plus (S) Dark Edition 1.2 Petrol 6MT₹10.70 लाख
Nexon Creative 1.2 iCNG 6MT₹10.98 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.2 6AMT₹10.98 लाख
Nexon Creative 1.2 Petrol 7DCA₹11.16 लाख
Nexon Creative 1.5 Diesel 6MT₹11.17 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol 6MT Dual Tone₹11.25 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.2 6AMT Dark Edition₹11.34 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6MT₹11.44 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition₹11.62 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6MT Dark Edition₹11.80 लाख
Nexon Creative 1.5 Diesel 6AMT₹11.80 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6AMT₹12.07 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dual Tone₹12.17 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dual Tone₹12.34 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2 Petrol 6MT₹12.35 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol DCA Dual Tone₹12.35 लाख
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition₹12.43 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition₹12.53 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol 7DCA Dark Edition₹12.72 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dual Tone₹12.97 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dual Tone₹13.08 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dual Tone₹13.24 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition₹13.26 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 Petrol DCA Dual Tone₹13.26 लाख
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition₹13.33 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dark Edition₹13.42 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 Petrol 7DCA Dark Edition₹13.45 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dual Tone₹13.87 लाख
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition₹14.05 लाख