Maruti, Tata, Mahindra समेत इन SUV, सेडान और हैचबैक पर मिल रहा है 2 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट

SUV, सेडान, हैचबैक, MPV और इलेक्ट्रिक कारों पर लाखों रुपये बचाने का मौका है. मारुति सुजुकी की कारों पर कमाल के ऑफर हैं. आल्टो K10 के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर कुल 52,500 रुपये का बेनिफिट मिलेगा, जिसमें कैश, एक्सचेंज और स्क्रैपेज शामिल हैं. पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर कुल 52,500 रुपये बेनिफिट मिल रहा है.

Diwali, Dhanteras Car Discounts 2025: दिवाली 2025 का त्योहार रोशनी, खुशियां और नई शुरुआत का प्रतीक है, और इस बार धनतेरस पर कार खरीदने का शुभ मौका है! कार कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए धमाकेदार डिस्काउंट्स और ऑफर्स ला रही हैं, जहां SUV, सेडान, हैचबैक, MPV से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर लाखों रुपये की बचत हो सकती है. मारुति, टाटा, किआ, हुंडई, होंडा, रेनॉल्ट, महिंद्रा, VW और स्कोडा जैसी बड़ी ब्रांड्स कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट ऑफर्स दे रही हैं. चाहे बजट कार हो या लग्जरी मॉडल, हर सेगमेंट में कमाल के डील्स हैं. ये सीमित समय के ऑफर्स हैं, तो डीलरशिप पर जल्दी चेक करें, पुरानी कार एक्सचेंज से और फायदा उठाएं.

मारुति सुजुकी के दिवाली ऑफर

आल्टो K10: पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर कुल 52,500 रुपये बेनिफिट (कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज).
एस-प्रेसो: पहली बार खरीदने वालों को पेट्रोल-CNG पर 47,500 रुपये.
वागन आर: पेट्रोल-CNG पर 57,500 रुपये (स्पॉट डिस्काउंट, स्क्रैपेज सहित).
सेलेरियो: पेट्रोल-CNG पर 52,500 रुपये, इंस्टीट्यूशनल और रूरल ऑफर भी.
स्विफ्ट: MT L, V, Z और AGS V/Z ट्रिम्स पर 48,750 रुपये, सभी CNG पर भी.
ब्रेजा: 4 मीटर से छोटी SUV पर 35,000 रुपये (एक्सचेंज-स्क्रैपेज).
एर्टिगा: पेट्रोल-CNG पर 25000 रुपये.
ईको: कुल 42,500 रुपये (एम्बुलेंस 2,500, पेट्रोल-CNG 30,500, कार्गो 40,500).
बालेनो डेल्टा AMT: 1,05,000 रुपये (रेगल किट 55,000, कैश 20,000, एक्सचेंज 30,000).
बालेनो अन्य AMT: 1,02,000 रुपये (एक्सेसरीज, कैश, एक्सचेंज).
बालेनो मैनुअल-CNG: 1,00,000 रुपये कुल.
इन्विक्टो अल्फा+: 1,40,000 रुपये (कैश 25,000 + स्क्रैपेज 1,15,000).
इन्विक्टो जेटा+: सिर्फ 115000 रुपये स्क्रैपेज.
फ्रॉन्क्स टर्बो: 88,000 रुपये (कैश 30000 + स्क्रैपेज 15000 + एक्सेसरीज 43000).

टाटा मोटर्स के ऑफर

टियागो: चुनिंदा वैरिएंट पर 25000 रुपये (कैश 10000 + एक्सचेंज 15000).
टिगोर: 30000 रुपये (कैश 15,000 + एक्सचेंज 15,000).
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट: कोई डिस्काउंट नहीं.
पंच: 20,000 रुपये (कैश 5,000 + एक्सचेंज 15,000).
नेक्सॉन: 25,000 रुपये (कैश 10,000 + एक्सचेंज 15,000).
कर्व: 40,000 रुपये (कैश 20,000 + एक्सचेंज 20,000).
हैरियर (फियरलेस X): 50,000 रुपये (कैश 25,000 + एक्सचेंज 25,000).
सफारी (अकॉम्प्लिश्ड X): 50,000 रुपये (कैश 25,000 + एक्सचेंज 25,000).
टाटा ग्रुप कर्मचारियों को अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट.

किआ के ऑफर

सोनेट: 45,000 रुपये (कैश 10,000 + एक्सचेंज 20,000 + कॉर्पोरेट 15,000).
सेल्टोस: 75,000 रुपये (कैश 30,000 + एक्सचेंज 30,000 + कॉर्पोरेट 15,000).
स्य्रोस: 80,000 रुपये (कैश 35,000 + एक्सचेंज 30,000 + कॉर्पोरेट 15,000).
कारेंस क्लेविस: 65,000 रुपये (एक्सचेंज 30,000 + लॉयल्टी 20,000 + कॉर्पोरेट 15,000).
कार्निवल: 1,15,000 रुपये (एक्सचेंज 1,00,000 + कॉर्पोरेट 15,000).

हुंडई के ऑफर

ग्रैंड i10 निओस: पेट्रोल 25,000 / CNG 30,000 + 25,000 एक्सचेंज + 5,000 कॉर्पोरेट.
ऑरा: 15,000 + 10,000 एक्सचेंज + 5,000 कॉर्पोरेट.
एक्स्टर: नॉन प्रो पैक 25,000 / प्रो पैक 20,000 + 20,000 एक्सचेंज.
i20: MT 25,000, IVT 20,000 + 25,000 एक्सचेंज.
वेन्यू 1.2: 30,000 कैश + 15,000 एक्सचेंज.
वेन्यू टर्बो: 10,000 कैश + 15,000 एक्सचेंज.

होंडा कार्स

अमेज 3rd जेन: 67,000 रुपये तक.
सिटी: 1.27 लाख तक (25,000 एक्सचेंज, 4,000 लॉयल्टी, 35,000 होंडा-टू-होंडा, कॉर्पोरेट, 7 साल वारंटी 28,000).
इलिवेट MT: 1.32 लाख तक (कैश + एक्सचेंज + लॉयल्टी + कॉर्पोरेट).
सिटी eHEV हाइब्रिड: 7 साल वारंटी फ्री.

रेनॉल्ट

क्विड: 35,000 तक (कैश 20,000 + एक्सचेंज 15,000 + कॉर्पोरेट 10,000).
किगर फेसलिफ्ट: 45,000 तक (एक्सचेंज 15,000 + स्क्रैपेज 35,000 + कॉर्पोरेट).
किगर प्री-फेसलिफ्ट: 80,000 तक.
ट्राइबर फेसलिफ्ट: 45,000 तक.
ट्राइबर प्री-फेसलिफ्ट: 75,000 तक.

ज्यादा छूट वाली कारें (1.5 लाख तक)

किआ सोनेट: 1.02 लाख तक (कीमत 7.3-14 लाख).
मारुति बालेनो: 1.05 लाख (कीमत 5.99-9.10 लाख).
होंडा सिटी: 1.27 लाख (11.95-19.48 लाख).
मारुति इन्विक्टो: 1.4 लाख (24.97-28.69 लाख).
किआ कारेंस क्लेविस: 1.41 लाख (11.07-20.71 लाख).
किआ सेल्टोस: 1.47 लाख (10.79-19.8 लाख).
VW वर्चुअस: 1.5 लाख (11.16-18.73 लाख).

1.51-2 लाख छूट

होंडा इलिवेट: 1.51 लाख (10.99-16.15 लाख).
किआ स्य्रोस: 1.6 लाख (9.82-15.93 लाख).
VW टाइगुन: 1.8 लाख (11.39-19.14 लाख).
मारुति ग्रैंड विटारा: 1.8 लाख (10.76-19.57 लाख).
स्कोडा स्लाविया: 2.25 लाख (9.99-17.69 लाख).
महिंद्रा XUV400 (EV): 2.5 लाख (15.49-17.49 लाख, रेंज 375-456 km).
स्कोडा कुशाक: 2.5 लाख (10.61-18.43 लाख).
महिंद्रा माराजो: 3 लाख (14.05-16.37 लाख).

नोट: ये ऑफर डीलरशिप पर चेक करें, क्योंकि वे बदल सकते हैं. पुरानी कार एक्सचेंज, स्क्रैपेज और कॉर्पोरेट बेनिफिट से और बचत. जल्दी खरीदें और दिवाली पर नई कार लाएं!

ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न