गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, हर्ष संघवी ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ; मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरे
Gujarat Cabinet reshuffle: गुजरात में भाजपा सरकार ने शुक्रवार को 25 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसमें राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने उपमुख्यमंत्री और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों के साथ-साथ उन नेताओं को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

Gujarat Cabinet Reshuffle: गुजरात में भाजपा सरकार ने शुक्रवार को 25 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसमें राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने उपमुख्यमंत्री और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली. 2022 के विधानसभा चुनावों में आप उम्मीदवार को एक लाख से अधिक मतों से हराकर शानदार जीत हासिल करने वाली संघवी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर स्थित राजभवन में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 19 विधायकों को मंत्रियों के तौर पर शामिल कर मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया. इसी के साथ पटेल समेत मंत्रिपरिषद में शामिल कुल नेताओं की संख्या 26 हो गई है.
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों के साथ-साथ उन नेताओं को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और राज्य मंत्रियों से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. सूरत शहर के मुजारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले संघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह अब तक गृह राज्य मंत्री थे.
इन मंत्रियों का पद बरकरार
संघवी और भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले पिछले मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे पांच अन्य विधायक मंत्रिपरिषद में बने हुए हैं. सभी 16 मंत्रियों ने हालांकि गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इन छह मंत्रियों के इस्तीफे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किए. इन छह में से तीन – कनुभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल और कुंवरजी बावलिया – पहले कैबिनेट मंत्री थे, जबकि संघवी, प्रफुल्ल पानसेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी राज्य मंत्री थे.
रिवाबा जडेजा बनीं मंत्री
इनमें से केवल संघवी और पानसेरिया ने शुक्रवार को दोबारा शपथ ली. संघवी को उपमुख्यमंत्री और पानसेरिया को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए 19 विधायकों में जीतू वाघाणी, अर्जुन मोढवाडिया और मनीषा वकील शामिल हैं. राज्य मंत्री के रूप में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शामिल किया जाना आश्चर्यजनक कदम है.
इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिली जगह
त्रिकम छंग, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, पीसी बरंडा, दर्शन वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, अर्जुन मोढवाडिया, प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, जीतेंद्रभाई वाघानी, रमनभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल्ल पंसेरिया, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल, वे नए नेता हैं जिन्हें आज मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
मंत्रिमंडल की जाति संरचना
नए मंत्रिमंडल की जाति संरचना में ओबीसी समुदायों से आठ मंत्री, छह पाटीदार, चार आदिवासी, तीन अनुसूचित जाति, दो क्षत्रिय और ब्राह्मण और जैन (लघुमती) समुदायों से एक-एक मंत्री शामिल थे.
Latest Stories

2026 में भारतीय डाक करने वाला है धमाका, सिर्फ 24 घंटों में डिलीवर करेगा देश के हर कोने में पार्सल

Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 7 चीजें, वरना होगा नुकसान, ऐसी है मान्यता! देखें पूरी लिस्ट

दिवाली-छठ से पहले IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप, तत्काल टिकट बुकिंग में दिक्कत, लाखों यूजर्स हुए परेशान
