HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को Q2 में हुआ ₹18641 करोड़ का मुनाफा, इंटरेस्ट इनकम 5% बढ़ी

एचडीएफसी बैंक ने FY26 की दूसरी तिमाही में 10.8% बढ़कर ₹18,641 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 4.8% बढ़कर ₹31,550 करोड़ हुई, जबकि कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.27% पर रहा, जो पिछली तिमाही से थोड़ा कम है.

HDFC BANK Image Credit: TV9

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने FY 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) यानी जुलाई-सितंबर 2025 के नतीजे शनिवार को जारी किए. बैंक ने 10.8% सालाना वृद्धि के साथ 18,641.28 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया जो पिछले साल इसी अवधि में 16,820.97 करोड़ रुपये था. बैंक की शुद्ध ब्याज आय यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 4.8% की सालाना वृद्धि हुई जो 31,550 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 30,110 करोड़ रुपये थी. वहीं, कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) घटकर 3.27% रहा जो पिछली तिमाही में 3.35% था. यह दर्शाता है कि बैंक ने अपनी परिसंपत्तियों की री-प्राइसिंग को डिपॉजिट री-प्राइसिंग से बेहतर तरीके से संभाला है.

नेट रेवेन्यू और डिपॉजिट में दमदार वृद्धि

बैंक का नेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.3% बढ़कर 45,900 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 41,600 करोड़ था. डिपॉजिट के मोर्चे पर भी बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑपेरटिंग प्रॉफिट 13% बढ़कर 27,924 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 24,706 करोड़ रुपये था. बैंक का प्रोविजन 30% बढ़कर 3,501 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में 2,700 करोड़ रुपये था. इसके अलावा औसत डिपॉजिट्स 15.1% की वृद्धि के साथ 27.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं. CASA (चालू और बचत खाता) डिपॉजिट्स में 8.5% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और यह 8.77 लाख करोड़ रुपये रही. सितंबर तिमाही तक बैंक की कुल जमा राशि 28,01,800 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 12.1% अधिक है. 

एसेट क्वॉलिटी में सुधार

HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में सितंबर तिमाही में सुधार देखा गया. ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.40% से घटकर 1.24% रह गया जबकि पिछले साल यह 1.36% था. अगर कृषि क्षेत्र को छोड़ दें तो यह घटकर 0.99% रह गया है जो कि जून 2025 में 1.14% और सितंबर 2024 में 1.19% था. इसके अलावा नेट एनपीए अनुपात भी घटकर 0.42% हो गया है जो बैंक की सशक्त क्रेडिट रणनीति और वसूली प्रणाली को दर्शाता है.

शेयर का हाल

HDFC Bank के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई. यह स्टॉक BSE पर 1002.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 15.40 लाख करोड़ रुपये हो गया है. HDFC Bank के शेयरों का 52 वीक हाई 1,018.15 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.