Silver All Time High: चांदी एक ही दिन में 11500 रुपये महंगी, इस साल अब तक दिया 114% का बंपर रिटर्न
सिल्वर के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. एक ही दिन में 11,500 रुपये की तगड़ी छलांग लगाई है. यह चांदी में इस साल एक दिन में आया सबसे बड़ा उछाल है. इस साल अब तक चांदी 114% का बंपर रिटर्न दे चुकी है. घरेलू मांग, वैश्विक सप्लाई टाइटनेस और फेड रेट कट उम्मीदों ने रैली को और तेज किया है.
सिल्वर मार्केट में बुधवार को जोरदार रैली देखने को मिली है. घरेलू बाजार में बढ़ी खरीदारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत संकेत और फेड की संभावित रेट कट उम्मीदों ने इस तेजी को और बल दिया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के बुलियन मार्केट में बुधवार को चांदी ने साल की सबसे तेज छलांग लगाई. एक ही दिन में 11,500 रुपये के उछाल के साथ चांदी का भाव 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. एक दिन पहले यानी मंगलवार को चांदी का भाव 1,80,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक खुदरा स्तर पर मांग बनी रहने के साथ वैश्विक संकेतों ने घरेलू कीमतों को नई ऊंचाई दी.
114% का सालाना रिटर्न
इस साल चांदी के दाम में अब तक 1,02,300 रुपये प्रति किलो यानी 114% का उछाल आया है. पिछले साल यानी दिसंबर 2024 के अंत में इसकी कीमत 89,700 रुपये प्रति किलो थी. जबकि, बुधवार से पहले इस साल 10 अक्टूबर को चांदी में 8,500 रुपये का सबसे बड़ा उछाल आया था. अक्टूबर में आए इस उछाल ने चांदी में एक बड़ी रैली का आधार बनाया. लगातार मजबूत हो रही औद्योगिक मांग, ग्रीन टेक्नोलॉजी में बढ़ती खपत और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ती रुचि ने चांदी को इस साल सबसे आकर्षक कमोडिटी बना दिया है.
सोने में भी तेजी का रुख
रिपोर्ट के मुताबिक 99.9% प्योरिटी वाला सोना 800 रुपये बढ़कर 1,32,400 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एनालिस्टों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेड की तरफ से संभावित 25 bps रेट कट की उम्मीदों ने सोने को सपोर्ट दिया है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक जिया पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच सोने पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है, जिससे घरेलू कीमतों को मजबूती मिल रही है.
वैश्विक बाजार में भी चांदी का दबदबा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 1.53% बढ़कर 61.60 डॉलर प्रति आउंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. मंगलवार को भी इसमें 4.58% की तेज बढ़त दर्ज की गई थी. कुल मिलाकर दो सत्रों में 5.91% की तेजी देखी गई है. ट्रेडर्स का मानना है कि वैश्विक सप्लाई में कमी, मजबूत ETF इनफ्लो और फेड की मौद्रिक ढील की उम्मीदों ने चांदी की रैली को तेज किया है.
फेड पॉलिसी पर नजर
अब पूरा बाजार फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा और चेयर जेरोम पॉवेल के बयानों पर नजर लगाए हुए है. आने वाली टिप्पणियां डॉलर की चाल और उसके जरिए बुलियन मार्केट की दिशा तय कर सकती हैं. निवेशकों का मानना है कि अगर फेड भविष्य में और नरमी का संकेत देता है, तो चांदी और सोने में रैली और मजबूत हो सकती है.
Latest Stories
2025 में ये रहे दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट, UAE में मारी बाजी, जानिए क्या है भारत का हाल
अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ीं, ED ने रिलायंस इंफ्रा के 13 बैंक अकाउंट किए सीज, ₹55 करोड़ जब्त
महंगा हो सकता है मोबाइल का रिचार्ज, प्रीपेड टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रहीं टेलीकॉम कंपनियां
