बांग्लादेश के ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, राहत कार्य में जुटी सेना

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई जिससे सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. अग्निशमन विभाग के अलावा बांग्लादेश की वायुसेना और नौसेना तक को आग बुझाने के अभियान में उतारना पड़ा है.

ढाका एयरपोर्ट में लगी भीषण आग Image Credit: PTI

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग एयरपोर्ट के कार्गो विलेज एरिया में लगभग दोपहर 2:30 बजे के आसपास लगी. यह एरिया जो मुख्य रूप से आयातित सामानों के भंडारण के लिए इस्तेमाल होता है. आग लगने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और आग की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग के अलावा बांग्लादेश की वायुसेना और नौसेना तक को आग बुझाने के अभियान में उतारना पड़ा है.

आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी

ढाका एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक मो. मसउदुल हसन मसुद ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की पुष्टि दोपहर 3:45 बजे तक कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि आपातकालीन टीमों को मौके पर भेजा गया है और फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

फ्लाइटें रद्द, यात्री परेशान

आग लगने के चलते ढाका एयरपोर्ट से सभी इनबाउंड और आउटबाउंड फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है. इससे हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई जिनमें बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल है. स्थिति पर निगरानी जारी है और प्रशासन की ओर से जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट की उम्मीद की जा रही है.

वायुसेना और नौसेना भी राहत कार्य में जुटीं

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के मीडिया सेल के ताल्हा बिन जासिम ने बताया कि अब तक कुल 28 दमकल यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. इसके अलावा अतिरिक्त टीमों को भी रवाना किया जा रहा है.

बांग्लादेश की वायुसेना और नौसेना की दो दमकल यूनिट्स, बांग्लादेश सिविल एविएशन अथॉरिटी और फायर सर्विस मिलकर संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास पूरी ताकत से जारी है.

सभी विमान पूरी तरह सुरक्षित

एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सभी विमान पूरी तरह सुरक्षित हैं.” अभी तक आग लगने के कारण और नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है. यह घटना बांग्लादेश में बीते पांच दिनों में तीसरी बड़ी आग की घटना है, जिससे देशभर में चिंता का माहौल बना हुआ है.