Google One का दिवाली धमाका, सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा 2TB तक क्लाउड स्टोरेज, इस दिन तक का है ऑफर

Google ने दिवाली के अवसर पर अपने तमाम यूजर्स को तगड़ा ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत गूगल क्लाउड स्टोरेज सर्विस Google One का 2TB स्पेस सिर्फ 11 रुपये में ऑफर किया गया है. गूगल ने क्लाउड स्टोरेज के लाइट, बेसिक और स्टैंडर्ड तीन प्लान लॉन्च किए हैं.

गूगल वन Image Credit: Google one

दिवाली पर Google ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब Google One का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 11 रुपये में मिलेगा, जिसमें 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज शामिल है. गूगल वन के सब्सक्रिप्शन के बिना एक अकाउंट पर 15GB स्टोरेज मिलता है. अक्सर यह स्टोरेज कम पड़ता है. खासतौर पर एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए यह ऑफर बेहद अहम है. क्योंकि, ज्यादातर एंड्रॉइड फोन के Photos, Drive और Gmail गूगल की तरफ से दिए जाने वाले 15 GB स्पेस में सेव होते रहते हैं और समय के साथ यह स्पेस कम लगने लगता है. इस ऑफर से ज्यादातर यूजर्स के लिए स्पेस की चिंता खत्म हो जाएगी.

इस ऑफर के तहत यूजर्स को Google One सब्सक्रिप्शन मात्र 11 में मिलेगा. इसके तहज यूजर्स को 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. ये ऑफर Google One के Lite, Basic, Standard और Premium प्लान्स पर लागू है. इसका फायदा 31 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है.

सभी प्लान्स पर भारी छूट

त्योहारी सीजन के दौरान Google One के चारों सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें सिर्फ 11 रुपये कर दी है. लाइट प्लान के तहत जहां सामान्य तौर पर 30 GB स्टोरेज 30 रुपये प्रति माह में मिलता है. वहीं, अब ऑफर के तहत यह 11 रुपये प्रति माह में मिलेगा. इसी तरह सबसे महंगा प्लान प्रीमियम भी अब 11 रुपये प्रति माह में मिल रहा है, जबकि सामान्य तौर पर यह 650 रुपये प्रति माह में मिलता है. यह ऑफर तीन महीने के लिए मान्य है. इसके बाद कीमतें वापस सामान्य हो जाएंगी.

प्लान का नामस्टोरेजसामान्य कीमत दिवाली ऑफर कीमत
Lite Plan30 GB₹30₹11
Basic Plan100 GB₹130₹11
Standard Plan200 GB₹210₹11
Premium Plan2 TB₹650₹11

वार्षिक प्लान्स पर भी तगड़ी बचत

Google One ने मासिक प्लान के साथ ही वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर भी 37% तक की छूट दी है. 30 GB वाला लाइट प्लान का वार्षिक प्लान सामान्य तौर पर जहां 708 रुपये का मिलता है. फिलहाल यह 479 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. मासिक प्लान की तरह ही सभी वार्षिक प्लान्स की सब्सक्रिप्शन डेडलाइन 31 अक्टूबर 2025 रखी गई है.

प्लान का नामस्टोरेजपुरानी कीमतनई कीमतकुल बचत
Lite Plan30 GB₹708₹479₹229
Basic Plan100 GB₹1,560₹1,000₹560
Standard Plan200 GB₹2,520₹1,600₹920
Premium Plan2 TB₹7,800₹4,900₹2,900

स्टोरेज शेयरिंग का भी फायदा

Google One के Basic, Standard और Premium यूजर्स अपने स्टोरेज स्पेस को फैमिली मेंबर्स या दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. यानी एक ही सब्सक्रिप्शन से कई लोग फायदा उठा सकते हैं.

कहां से खरीदें

यूजर्स इस ऑफर का फायदा Google One ऐप या one.google.com वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं.