बिग बुल आशीष कचोलिया के शेयरों में भयंकर बिकवाली, 52% तक छूट पर स्टॉक, इन 5 ने डुबाया पैसा
भले ही अशीष कचोलिया अपनी स्मार्ट स्टॉक पिकिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2025 उनके पोर्टफोलियो के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ है. 2025 में उनके कई पसंदीदा शेयर लगातार गिर रहे हैं और कुछ तो 40 फीसदी तक टूट चुके हैं.

Ashish Kacholia Stocks: साल 2025 बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव रहा है. इस उतार-चढ़ाव में बाजार के कई दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर बुरा असर हुआ है. इसका ताजा उदाहरण हैं मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया, जिन्हें स्मॉलकैप्स का “बिग बुल” भी कहा जाता है. 2025 में उनके कई पसंदीदा शेयर लगातार गिर रहे हैं और कुछ तो 40 फीसदी तक टूट चुके हैं. आइए एक-एक करके नजर डालते हैं.
Walchandnagar Industries
यह कंपनी भारी इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती है. इसका कारोबार हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट एक्सिक्यूशन तक फैला है. जून 2025 तक आशीष कचोलिया की इसमें करीब 2.6 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी कीमत लगभग 32 करोड़ रुपये थी. हालांकि, इस साल स्टॉक पर दबाव बना हुआ है और निवेशकों को निराशा हुई है. शेयर अपने एक साल के हाई से 52 फीसदी नीचे है. अभी इसका भाव 186.39 रुपये है.

Fineotex Chemical
स्पेशियलिटी केमिकल्स की यह कंपनी टेक्सटाइल, वॉटर ट्रीटमेंट, पेंट्स, लेदर और फर्टिलाइजर जैसी कई इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट देती है. इसके पास 470 से ज्यादा फॉर्म्युलेशन हैं. जून 2025 तक कचोलिया की इसमें 2.7 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू लगभग 76 करोड़ रुपये थी. 2025 में यह स्टॉक भी मजबूती नहीं दिखा पाया है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से 41 फीसदी नीचे है.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

Zaggle Prepaid Ocean Services
फिनटेक और SaaS से जुड़ी यह कंपनी कॉरपोरेट खर्च प्रबंधन और प्रीपेड कार्ड्स में एक बड़ा नाम है. कंपनी अब तक 5 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड कार्ड जारी कर चुकी है. जून 2025 तक कचोलिया की इसमें 2.2 फीसदी हिस्सेदारी थी, वैल्यू करीब 123 करोड़ रुपये थी. हालांकि, स्टॉक साल की शुरुआत में 550 रुपये पर था, जो अब गिरकर करीब 368 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अभी इसका भाव 399 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- चर्चित कंपनी का बड़ा ऐलान: 150 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर भाव ₹10 से कम; 130 साल पुराना इतिहास!
Balu Forge Industries
यह कंपनी फोर्ज्ड क्रैंकशाफ्ट और अन्य प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाती है. जून 2025 तक कचोलिया की इसमें 1.6 फीसदी हिस्सेदारी थी, वैल्यू करीब 114 करोड़ रुपये थी. कंपनी का बिजनेस बढ़ रहा है, लेकिन स्टॉक लगातार दबाव में है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 32 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. अभी इसका भाव 600 रुपये प्रति शेयर है.

Safari Industries
भारत की प्रमुख लगेज कंपनी Safari Industries हार्ड और सॉफ्ट लगेज सेगमेंट में काम करती है. इसके ब्रांड्स Safari, Magnum, Genius, Genie और Urban Jungle मार्केट में मौजूद हैं. जून 2025 तक कचोलिया की इसमें 1.8 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू करीब 186 करोड़ रुपये थी. इस साल इस स्टॉक ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. स्टॉक अपने एक साल के हाई से 27 फीसदी नीचे है. अभी इसका भाव 2003 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: लगातार 5वें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 25050 पर बंद; IT-FMCG में तेजी

UAE से ऑर्डर मिलते ही दौड़ पड़ा ये डिफेंस स्टॉक, 4238 फीसदी का दे चुका है बंपर रिटर्न; आज लगा अपर सर्किट

HAL Share Target: अभी तो सिर्फ झांकी है, असली उड़ान बाकी है; एक्सपर्ट ने दी सलाह… जमकर बनेगा पैसा
