Closing Bell: लगातार 5वें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 25050 पर बंद; IT-FMCG में तेजी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार, 20 अगस्त को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. प्रस्तावित जीएसटी सुधारों, एसएंडपी ग्लोबल द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार और रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के संकेतों के चलते बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: फेडरल रिजर्व के जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस से पहले कारोबार की अस्थिर शुरुआत के बाद आईटी शेयरों में बढ़त के दम पर भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को तेज रिकवरी हुई. 20 अगस्त को भारतीय शेयर इंडेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 213.45 अंक या 0.26 फीसदी बढ़कर 81,857.84 पर और निफ्टी 69.90 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 25,050.55 पर बंद हुआ. लगभग 2210 शेयरों में तेजी, 1685 शेयरों में गिरावट और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई.

टॉप गेनर्स

निफ्टी पर इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक नुकसान में रहे.

शेयरउछाल (%)
इंफोसिस3.93
टीसीएस2.55
नेस्ले इंडिया2.49
HUL2.48
NTPC2.03

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी में 1-2.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई, फार्मा, प्राइवेट बैंक में 0.4 फीसदी की गिरावट आई.

निफ्टी आईटी में 2.6 फीसदी की तेज वृद्धि के साथ बढ़त का नेतृत्व किया, इसके बाद निफ्टी एफएमसीजी में 1.32 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.01 फीसदी की वृद्धि हुई. निफ्टी मेटल, एनर्जी, इंफ्रा और ऑटो भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया में सबसे अधिक 1.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी फार्मा में 0.42 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

आज के टॉप ट्रेड

  • भारती एयरटेल के शेयर में 2 फीसदी उछले, क्योंकि कंपनी ने एंट्री लेवल 1 GB डेटा/दिन प्लान को वापस ले लिया.
  • नजारा टेक्नोलॉजीज और डेल्टा कॉर्प के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट, कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने वाले विधेयक को मंजूरी दी.
  • आदित्य इन्फोटेक के शेयरों में पहली तिमाही के PAT में 46% की वार्षिक वृद्धि के बाद 2% से अधिक की वृद्धि.

4 लाख करोड़ का फायदा

बीएसई-लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 454 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 456 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों की संपत्ति एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

यह भी पढ़ें: Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?