विजय केडिया के इस स्टॉक ने मचा रखा है धमाल, पिछले दो दिन में 10% से ज्यादा उछले शेयर; अब कंपनी US में होगी लिस्ट

विजय केडिया के पोर्टफोलियो की कंपनी Tac Infosec ने शेयर बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया है. पिछले दो दिनों में इसके शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़कर 985 रुपये तक पहुंच गए. यह तेजी अमेरिकी सहायक कंपनी की Nasdaq लिस्टिंग योजना की घोषणा के बाद आई है. Tac Infosec भारत की पहली लिस्टेड साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने जा रही है. विजय केडिया के पास कंपनी में 14.6 फीसदी हिस्सेदारी है.

विजय केडिया. Image Credit: Canva, tv9

Vijay Kedia stocks: निवेशकों की नजर अक्सर प्रमुख इनवेस्टर विजय केडिया के पोर्टफोलियो पर रहती है. वो अक्सर उन कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं जिनका लॉन्ग टर्म में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद होती है. ऐसे ही विजय केडिया के पोर्टफोलियो की एक कंपनी Tac Infosec के शेयर में बुधवार को 5 फीसदी की बढ़त देखी गई, जिससे इसकी कीमत 985.70 रुपये तक पहुंच गई. कंपनी लगातार पिछले दो दिनों से बढ़ रही है और पिछले दो दिनों में 10.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह उछाल कंपनी की अमेरिकी सहायक कंपनी द्वारा नैस्डैक (Nasdaq) स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की योजना की घोषणा के बाद आया. भारत में लिस्टेड किसी साइबर सुरक्षा कंपनी के लिए इस तरह का यह पहला कदम है.

विजय केडिया की कितनी है हिस्सेदारी

विजय केडिया के पास Tac Infosec में 14.6 फीसदी हिस्सेदारी है. यह उनके पोर्टफोलियो की केवल तीन कंपनियों में से एक है, जहां उनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक है. अन्य दो कंपनियां अतुल ऑटो और इनोवेटर्स फैकेड सिस्टम्स हैं, जिनमें उनकी क्रमशः 20.9 फीसदी और 10.7 फीसदी हिस्सेदारी है. Tac Infosec के शेयर पिछले एक सप्ताह में 12.15 फीसदी उछले हैं.

यूएस में लिस्ट होने की तैयारी

CyberScope Web3 Security Inc., साइबर सुरक्षा कंपनी Tac Infosec की एक सहायक कंपनी है. इस कंपनी ने अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq में लिस्ट होने की योजना बनाई है. इसके लिए उसने अमेरिकी नियामक संस्था के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Tac Infosec के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तृषनेत अरोड़ा ने इस कदम को कंपनी और भारत के टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ बताया है. उनका कहना है कि Nasdaq में लिस्टिंग का मतलब दुनिया के मंच पर अपनी पहचान बनाना है, जिससे कंपनी की पहुंच और इनोवेशन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: HAL Share Target: अभी तो सिर्फ झांकी है, असली उड़ान बाकी है; एक्सपर्ट ने दी सलाह… जमकर बनेगा पैसा

कैसा है मार्केट प्रदर्शन

Tac Infosec का शेयर पिछले एक महीने में 6.57 फीसदी और पिछले एक वर्ष में 42.58 फीसदी बढ़ चुका है. यह कंपनी अप्रैल 2024 में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. टेक्निकल नजरिए से देखें तो यह शेयर अभी अपने कुछ अहम औसत (जैसे 5 से 50 दिन) से ऊपर चल रहा है, जो छोटी अवधि में मजबूती का संकेत है.

इसी बीच, निवेशक विजय केडिया का भी इस कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सा है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनका कुल पोर्टफोलियो 14 कंपनियों का है और उसकी कुल कीमत 1228 करोड़ रुपये से भी अधिक है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.