Patel Retail IPO को निवेशकों का भारी समर्थन, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत, अभी है निवेश का मौका
D-Mart, Reliance Retail और Vishal Mega Mart जैसे दिग्गजों की मौजूदगी वाले FMCG Retail सेक्टर की कंपनी Patel Retail के IPO को निवेशकों से जोरदार समर्थन मिला है. दो दिन के भीतर पब्लिक इश्यू को करीब 20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके अलावा GMP भी लगातार बढ़िया लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

Patel Retail IPO Latest Subscription and GMP Update: महाराष्ट्र बेस्ड सुपरमार्केट चेन Patel Retail IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है. 255 रुपये के अपर प्राइस बैंड वाले इस इश्यू को दो दिन में ही 19.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है. वहीं, ग्रे मार्केट में भी शेयर की डिमांड बनी हुई है, जिससे बढ़िया लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
कितना हुआ GMP?
Patel Retail IPO को लेकर ग्रे मार्केट में भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. Invetorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे Patel Retail IPO GMP 49 रुपये पर स्थिर बना हुआ है. 255 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 49 रुपये का प्रीमियम फिलहाल निवेशकों को 19% लिस्टिंग गेन की उम्मीद दे रहा है. वहीं, ब्रोकरेज हाउसेस ने भी इस इश्यू को Subscribe रेटिंग दी है. ऐसे में निवेशकों को यह IPO शॉर्ट टर्म गेन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ दोनों का मौका दे सकता है.
Date | GMP | Estimated Listing Price | Premium (%) |
---|---|---|---|
20-Aug-2025 | 49 रुपया | 304 रुपया | 19.22% |
19-Aug-2025 | 49 रुपया | 304 रुपया | 19.22% |
18-Aug-2025 | 45 रुपया | 300 रुपया | 17.65% |
17-Aug-2025 | 35 रुपया | 290 रुपया | 13.73% |
11-Aug-2025 | 26 रुपया | 281 रुपया | 10.20% |
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
सबसे ज्यादा 26.10x ओवरसब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में देखने को मिला, जबकि रिटेल निवेशकों ने भी 16.55x तक बोली लगाई है. वहीं, QIBs ने भी 17.16x तक सब्सक्रिप्शन कर कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्लान में भरोसा जताया है.
Category | Shares Offered | Shares Bid For | Subscription (x) |
---|---|---|---|
Qualified Institutional Buyers (QIBs) | 11,36,312 | 1,94,97,048 | 17.16x |
Non-Institutional Investors (NII) | 23,67,250 | 6,17,86,066 | 26.10x |
Retail Individual Investors (RII) | 42,61,050 | 7,05,07,410 | 16.55x |
Employees | 51,000 | 4,87,490 | 9.56x |
Total | 78,15,612 | 15,22,78,014 | 19.48x |
क्या है ब्रोकरेज हाउसेस का रुख?
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने Patel Retail IPO को Subscribe या Long Term Subscribe की सलाह दी है, क्योंकि कंपनी का क्लस्टर-बेस्ड बिजनेस मॉडल, स्केलेबल स्ट्रैटेजी और वैल्यूएशन आकर्षक माना जा रहा है. Anand Rathi, Choice Broking, Ventura, BP Equities और Marwadi Financial ने पॉजिटिव राय दी, जबकि Arihant Capital और SBI Securities ने Neutral रुख अपनाया है. वहीं, Swastika Investmart ने ऊंचे वैल्यूएशन और अस्थिर फाइनेंशियल्स का हवाला देते हुए Avoid की सलाह दी है. कुल मिलाकर, मार्केट का झुकाव लंबी अवधि के लिए इस IPO के पक्ष में है, हालांकि शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन सीमित रहने की आशंका भी जताई गई है.
ब्रोकरेज हाउस | रेटिंग | कारण |
---|---|---|
Anand Rathi Research | Subscribe for Long Term | कंपनी का क्लस्टर-बेस्ड मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत |
Arihant Capital | Neutral | वैल्यूएशन ऊंचा, लिस्टिंग गेन सीमित हो सकते हैं |
Choice Broking | Subscribe for Long Term | मजबूत फंडामेंटल्स, D/E रेश्यो IPO बाद घटेगा |
Ventura Securities | Subscribe | लॉजिस्टिक्स और प्राइवेट लेबल स्ट्रैटेजी से ग्रोथ की उम्मीद |
BP Equities | Subscribe (Mid to Long Term) | आकर्षक वैल्यूएशन और स्केलेबल बिजनेस मॉडल |
Marwadi Financial Services | Subscribe | स्ट्रैटेजिक स्टोर एक्सपैंशन और विविध पोर्टफोलियो पॉज़िटिव |
SBI Securities | Neutral | ग्रोथ पोटेंशियल है, लेकिन शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन सीमित |
Swastika Investmart | Avoid | ऊंचा वैल्यूएशन और अस्थिर वित्तीय परफॉर्मेंस |
कब तक कर सकते हैं निवेश?
यदि आप Patel Retail IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो 21 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. यह दिन IPO के लिए आखिरी मौका है. इसके बाद 22 अगस्त को Allotment होगा और स्टॉक्स 26 अगस्त को BSE-NSE पर लिस्ट हो जाएंगे.
ईवेंट | तारीख |
---|---|
IPO के लिए आवेदन खुलने की तिथि | 19 अगस्त 2025 |
IPO आवेदन बंद होने की अंतिम तिथि | 21 अगस्त 2025 |
Allotment की तारीख | 22 अगस्त 2025 |
Refund और Share credit की प्रक्रिया | 25 अगस्त 2025 |
Stock की लिस्टिंग | 26 अगस्त 2025 |
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Shreeji Shipping IPO: NII और रिटेल की दीवानगी से 6.5x हुआ सब्सक्रिप्शन, 3 गुना से ज्यादा बढ़ा GMP!

Gem Aromatics vs Mangal Electricals IPO: एक का बढ़ा GMP तो दूसरे में नहीं हुआ बदलाव, जानें कौन कितना हुआ सब्सक्राइब

Vikram Solar IPO में जमकर हुई खरीदारी, दूसरे दिन 4.56 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP क्या कर रहा इशारा
