Gem Aromatics vs Mangal Electricals IPO: एक का बढ़ा GMP तो दूसरे में नहीं हुआ बदलाव, जानें कौन कितना हुआ सब्सक्राइब

Gem Aromatics IPO और Mangal Electricals IPO में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. Mangal Electricals IPO पहले दिन 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि Gem Aromatics IPO दूसरे दिन तक 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. दोनों आईपीओ की लिस्टिंग अगस्त 2025 में संभावित है और निवेशकों को लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. जानें दोनों आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस, प्राइस बैंड और अलॉटमेंट डिटेल्स.

आईपीओ न्यूज Image Credit: AI/canva

Gem Aromatics IPO vs Mangal Electricals IPO: आईपीओ मार्केट में निवेशकों के पास इन दिनों कई आईपीओ में निवेश करने का मौका मिल रहा है. एक के बाद एक कई आईपीओ दस्तक दे रहे हैं वहीं कई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. अभी निवेशकों के लिए Gem Aromatics IPO और Mangal Electricals IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है, कब तक इसमें निवेश करने का मौका मिलने वाला है और दोनों आईपीओ के जीएमपी में किसका प्रदर्शन अच्छा है.

Mangal Electricals IPO: डिटेल्स

Mangal Electricals IPO 400 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के 0.71 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अगस्त को खुला था और 22 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 25 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 28 अगस्त 2025 है.

Mangal Electricals IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Mangal Electricals IPO का प्राइस बैंड 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इसका लॉट साइज 26 शेयर (1 लॉट) है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 13,858 रुपये खर्च करना होगा.

Mangal Electricals IPO का सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन था. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इसे 0.57 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें QIB कैटेगरी में 0.13 गुना, NII कैटेगरी में 0.76 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.74 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Mangal Electricals IPO: GMP

Mangal Electricals IPO के जीएमपी में आज जोरदार बढ़ोतरी हुई है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 33 रुपये है जिसे अंतिम बार 20 अगस्त को 08:56 PM पर अपडेट किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 561 रुपये के मुकाबले 594 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 5.88 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Gem Aromatics IPO: डिटेल्स

Gem Aromatics IPO 451.25 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है जिसमें 175 करोड़ रुपये के 0.54 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 276.25 करोड़ रुपये के 0.85 करोड़ शेयर बेचेंगे. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त 2025 को खुला है और 21 अगस्त 2025 को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 21 अगस्त को होने की उम्मीद है वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 22 अगस्त 2025 है.

Gem Aromatics IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Gem Aromatics IPO का प्राइस बैंड 309-325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,214 रुपये की जरूरत पड़ेगी.

Gem Aromatics IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन था. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक ये 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 1.50 गुना, NII कैटेगरी में 4.03 गुना और रिटेल कैटेगरी में 3.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO में जमकर हुई खरीदारी, दूसरे दिन 4.56 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP क्या कर रहा इशारा

Gem Aromatics IPO: GMP

Gem Aromatics IPO के जीएमपी में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 26 रुपये है जिसे 20 अगस्त को 08:55 PM पर अपडेट किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 325 रुपये के मुकाबले 351 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. जीएमपी के मुताबिक निवेशकों को 8 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.