UAE से ऑर्डर मिलते ही दौड़ पड़ा ये डिफेंस स्टॉक, 4238 फीसदी का दे चुका है बंपर रिटर्न; आज लगा अपर सर्किट
Multibagger Small-cap stock: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑर्डर मिलने के बाद शेयर ने 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट किया. एयरपेस इंडस्ट्रीज के शेयर का प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में कमजोर रहा है और एक साल में 46 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Multibagger Small-cap stock: 25 रुपये से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक एयरस्पेस इंडस्ट्रीज बुधवार 20 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑर्डर मिलने के बाद 5 फीसदी के अपर सर्किट को हिट किया. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बुधवार सुबह यूएई की एक प्रमुख डिफेंस कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त होने की घोषणा की, जिससे इस स्टॉक में निवेशकों की रुचि बढ़ गई. एयरपेस इंडस्ट्रीज ने आज एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कहा कि 19 अगस्त 2025 को एयरपेस जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, यूएई (एयरपेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) को संयुक्त अरब अमीरात की एक प्रमुख रक्षा कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ.
एडवांस्ड ड्रोन पोर्टफोलियो
स्मॉल-कैप कंपनी ने शेयर बाजारों को दिए अपने संदेश में कहा कि यूएई की डिफेंस कंपनी ने उसके एडवांस्ड ड्रोन पोर्टफोलियो का वैल्यूएशन किया है और इसमें गहरी रुचि दिखाई है. कंपनी ने आगे कहा कि उनके अधिकारी हमारे एयरशील्ड प्रोग्राम के तहत डेवलप ड्रोन्स का लाइव प्रदर्शन देखने के लिए जल्द ही भारत आएंगे.
कंपनी ने आगे कहा कि तकनीकी क्षमताओं के संतोषजनक प्रदर्शन और वैलिडेशन के अधीन, यूएई यूनिट ने अपनी रक्षा आवश्यकताओं के लिए एयरपेस डिफेंस ड्रोन की खरीद के साथ आगे बढ़ने की अपनी मंशा व्यक्त की है. हालांकि, गोपनीयता और नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) के कारण, इसने अभी तक यूएई बेस्ड डिफेंस फर्म का नाम उजागर नहीं किया है़.
एयरस्पेस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे
ऑर्डर अपडेट के आशाजनक नतीजों के बावजूद, कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन निराशाजनक बना हुआ है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में घाटा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 0.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.76 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही में दर्ज 3.3 करोड़ रुपये के घाटे से कम था.
अप्रैल-जून अवधि के दौरान ऑपरेशन से कुल आय बढ़कर 13.91 लाख रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 10.93 लाख रुपये थी. हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि कुल आय पूरी तरह से अन्य आय से बनी है और ऑपरेशनल रेवेन्यू इसमें शामिल नहीं है.
4238 फीसदी का शानदार रिटर्न
यह स्मॉल-कैप शेयर 20.71 रुपये पर ओपन हुआ, जो इसके पिछले बंद भाव 20.67 रुपये से थोड़ा ज्यादा था. हालांकि, यह जल्द ही दिन के हाई स्तर 21.70 पर पहुंच गया, जो इसका 5 फीसदी अपर सर्किट भी है. एयरपेस इंडस्ट्रीज के शेयर का प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में कमजोर रहा है और एक साल में 46 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
हालांकि, पिछले दो वर्षों में एयरपेस इंडस्ट्रीज 604 फीसदी का गेन अर्जित करते हुए एक मल्टीबैगर शेयर के रूप में उभरा है. पांच वर्षों की लंबी अवधि में इस शेयर का प्रदर्शन 4238 फीसदी के शानदार रिटर्न के साथ और भी प्रभावशाली है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम

Luxury Cars और EV के दम पर उड़ान भरने को तैयार ये स्टॉक, MNCL ने दी BUY रेटिंग, मिलेगा 42% रिटर्न!

विजय केडिया के इस स्टॉक ने मचा रखा है धमाल, पिछले दो दिन में 10% से ज्यादा उछले शेयर; अब कंपनी US में होगी लिस्ट
