NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

20 अगस्त को NSDL के शेयर 1,193 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिरा है. लिस्टिंग के बाद इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी. 1,204.55 रुपये का हाई बनाने के बाद से इसमें लगातार गिरावट जारी है. हालांकि, शेयर अपने इश्यू प्राइस 800 रुपये से 49 फीसदी ऊपर है.

NSDL Vs CDSL Image Credit: Canva, money9

जबसे NSDL के शेयर बाजार में लिस्ट हैं, तभी से इसको लेकर काफी चर्चा तेज है. कभी इसकी तेजी की चर्चा तो कभी इसमें ताबड़तोड़ बिकवाली की. लेकिन अभी इसमें बिकवाली को लेकर काफी चर्चा है. पिछले एक हफ्ते से इसमें खूब बिकवाली देखने को मिली है. शेयर पिछले एक हफ्ते में 8 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. अक्सर इसकी तुलना CDSL के शेयरों से की जाती है. क्योंकि दोनों ही एक ही सेक्टर से ताल्लुक रखती हैं. म्यूचुअल फंड का इन दोनों ही शेयरों में निवेश है. अब सवाल ये है कि इन दोनों शेयरों में म्यूचुअल फंड की फेवरेट कौन है.

म्यूचुअल फंड का फेवरेट कौन?

  • जून 2025 के मुताबिक, NSDL में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 3.05 फीसदी की है. म्यूचुअल फंड हाउस ने इसमें करीब 738.74 करोड़ रुपये लगाए हैं.
  • वहीं, CDSL में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 6.20 फीसदी है. म्यूचुअल फंड हाउस ने इसमें करीब 2,049.60 करोड़ रुपये लगाए हैं.

कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में कौन रहा आगे?

NSDL ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 90 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह पिछले साल की समान तिमाही के 78 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 15 फीसदी ज्यादा है.

वहीं, CDSL का प्रदर्शन कमजोर रहा. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23.7 फीसदी घटकर 102.40 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 134.16 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 0.55 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली.

NSDL बनाम CDSL – रेवेन्यू

  • NSDL का ऑपरेशनल रेवेन्यू घटकर 312 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 337 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 23 फीसदी की गिरावट आई.
  • दूसरी ओर, CDSL का ऑपरेशनल रेवेन्यू 258.81 करोड़ रुपये दर्ज हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में 257.38 करोड़ रुपये था. यानी इसमें हल्की सी बढ़त रही.

इसे भी पढ़ें- चर्चित कंपनी का बड़ा ऐलान: 150 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर भाव ₹10 से कम; 130 साल पुराना इतिहास!

NSDL और CDSL के शेयरों का हाल

आज, 20 अगस्त ( 11 बजे तक ) NSDL के शेयर 1,193 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिरा है. लिस्टिंग के बाद इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी. 1,204.55 रुपये का हाई बनाने के बाद से इसमें लगातार गिरावट जारी है. हालांकि, अपने इश्यू प्राइस 800 रुपये से 49 फीसदी ऊपर हैं.

वहीं, आज CDSL के शेयर 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 1,577 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में रिकवरी शुरु, 5 साल में 2000% रिटर्न; क्या स्टॉक बनेगा लंबी रेस का घोड़ा? भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.