इस शेयर में रिकवरी शुरु, 5 साल में 2000% रिटर्न; क्या स्टॉक बनेगा लंबी रेस का घोड़ा? भारी छूट पर कर रहा ट्रेड
कमजोर Q1 नतीजों और हालिया गिरावट के बावजूद, जुपिटर वेगन्स की मजबूत ऑर्डरबुक, EV और बैटरी सेगमेंट में प्लानिंग और नए प्रोजेक्ट्स कंपनी को लंबे समय में मजबूत ग्रोथ ट्रैक पर ला सकते हैं. निवेशकों की नजर अब आने वाली तिमाहियों और प्रोजेक्ट डिलीवरी पर रहेगी. इस शेयर ने 5 साल में 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Jupiter Wagons Share Price: 19 अगस्त को Jupiter Wagons के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. शेयर 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 330.55 के भाव पर बंद हुए थे. हाल के दिनों में इसमें काफी दबाव देखने को मिला था. हालांकि पिछले 4 दिनों से शेयर रिकवरी मोड पर हैं. जुलाई 2024 में स्टॉक 748 रुपये के शिखर तक गया था, लेकिन अब यह अपने हाई से करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. सिर्फ पिछले दो महीनों में ही शेयर लगभग 20 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी के पास लंबी रेस के कई ट्रिगर्स मौजूद हैं.

क्यों रहे Q1 नतीजे सुस्त?
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. मालगाड़ी वैगन का उत्पादन 1954 से घटकर 826 वैगन पर आ गया. उत्पादन में गिरावट की वजह व्हील शीट की कमी और जबलपुर प्लांट में लेबर की समस्या रही. कम उत्पादन का सीधा असर मुनाफे पर पड़ा और मार्जिन्स 15.50 फीसदी से घटकर 13 फीसदी रह गए.
आगे की तस्वीर
- कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी के पास लंबी रेस के कई ट्रिगर्स मौजूद हैं.
- कंपनी के पास करीब 6,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक है.
- इसमें 11,300 वैगन के ऑर्डर शामिल हैं, जिनमें से 63 फीसदी भारतीय रेलवे और बाकी 37 फीसदी प्राइवेट सेक्टर से हैं.
- अक्टूबर से मार्च के बीच ऑर्डर की डिलीवरी की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है.
इसे भी पढें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और बैटरी सेगमेंट में भी आक्रामक प्लान बना रही है.
- सितंबर तक 6 e-LCV शोरूम खोलने की योजना है.
- जल्द ही 2 नए e-LCV मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.
- हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में शोरूम खोला है.
- ओडिशा में व्हील-एक्सल प्रोजेक्ट पर काम जारी है, जो करीब 1.5 साल में शुरू होगा. इसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.
बैटरी बिजनेस कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ इंजन साबित हो सकता है.
- कंपनी ने Siemens को वंदे भारत ट्रेन के लिए बैटरी सप्लाई की है.
- सोलर मोबाइल प्रोजेक्ट के लिए भी बैटरी सिस्टम सप्लाई करेगी.
- इंदौर में नई बैटरी लाइन शुरू की गई है.
- कंपनी का लक्ष्य है कि FY27-28 तक बैटरी बिजनेस से 500-1000 करोड़ रुपये की आय हो.
- इसके अलावा, Q2 से ब्रेक सेगमेंट से भी आय जुड़ जाएगी.
वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति
- FY26-27 में कंपनी का अनुमानित EPS 10.10-12.30 रुपये रहेगा.
- शेयर फिलहाल 26.42 P/E पर ट्रेड कर रहा है.
- सबसे बड़ी बात, कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त (Debt-free) है.
- Systematix Research ने इस शेयर पर अपनी राय दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग दी है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस 430 बताया है.
इसे भी पढ़ें- शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, ऑटो इंडेक्स संभला, HAL शेयर ने भरी उड़ान

हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:5 रेशियो में होगा बंटवारा; जानें रिकॉर्ड डेट

Stocks To Watch: आज HAL, RVNL, Bajaj Auto समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक बनाए रखें नजर!
