Vikram Solar पर कौन लगा रहा सबसे ज्यादा दांव, कहां पहुंचा GMP, Waaree Energies के मुकाबले कैसी सेहत

भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है जिसमें Vikram Solar और Waaree Energies प्रमुख कंपनियां हैं. Vikram Solar का IPO खुला है जिसका GMP 48 रुपये और प्राइस बैंड 332 रुपये है, जबकि लिस्टिंग की संभावना 380 रुपये पर है. कंपनी के पास 10.3 GW का ऑर्डर बुक है और लक्ष्य 2027 तक 20.5 GW क्षमता हासिल करने का है.

भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. Image Credit: CANVA

Vikram Solar IPO GMP And Subscription: विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुला जिसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. दूसरे दिन भी इसे लेकर निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. फिलहाल इसका GMP 48 रुपये पर फ्लैट ट्रेड कर रहा है. अगर कैटेगरी वाइज सब्सक्रिप्शन देखें तो QIBs के लिए 1.26 करोड़ से ज्यादा शेयर रिजर्व थे, लेकिन इनके लिए सिर्फ 1.5 लाख शेयरों की ही बोली लगी. वहीं Non Institutional Investors (HNI) के लिए करीब 97 लाख शेयर रिजर्व थे, जिन पर 3.96 करोड़ शेयरों की बोली आई, यानी 4 गुना से ज्यादा. Retail Investors के लिए 2.26 करोड़ शेयर थे, जिन पर 2.36 करोड़ शेयरों की बोली लगी, मतलब थोड़ा ज्यादा सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं Employees के लिए 3.17 लाख शेयर रिजर्व थे, जिन पर 1.81 लाख शेयरों की ही बोली लगी.

श्रेणी (Category)रिजर्व शेयर (No. of Shares Offered)बोली लगे शेयर (No. of Shares Bid For)सब्सक्रिप्शन (Times)
QIBs (संस्थागत निवेशक)1,26,67,9541,53,4050.01 गुना
Non Institutional Investors (HNI)97,12,8713,96,85,2304.09 गुना
Retail Investors (रिटेल)2,26,63,3652,36,33,5951.04 गुना
Employees (कर्मचारी)3,17,4601,81,8000.57 गुना

Waaree Energies के मुकाबले कहां है विक्रम सोलर

सोलर सेक्टर में Waaree Energies सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी करीब 12 से 13.3 गीगावाट (GW) है. वहीं, Vikram Solar की मौजूदा क्षमता 4.5 GW है, लेकिन कंपनी ने बड़ा लक्ष्य तय किया है. Vikram Solar का इरादा है कि 2027 तक अपनी क्षमता को बढ़ाकर 20.5 GW तक पहुंचाया जाए.

ऑर्डर बुक और ऑपरेशन

Vikram Solar के पास इस समय करीब 10.3 गीगावाट (GW) का ऑर्डर बुक है, जो इसकी मौजूदा क्षमता से लगभग दोगुना है और भविष्य में तेजी से विस्तार की ओर इशारा करता है. दूसरी ओर, Waaree Energies का घरेलू मॉड्यूल मार्केट में इसका हिस्सा करीब 21 फीसदी और एक्सपोर्ट सेगमेंट में 44 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

मुनाफा और वित्तीय स्थिति

वित्तीय वर्ष 2025 (FY25E) के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, Vikram Solar का EBITDA मार्जिन लगभग 14.4 फीसदी, PAT मार्जिन 4.1 फीसदी, और ROCE 24.5 फीसदी रहने की संभावना है. वहीं, Waaree Energies इन पैमानों पर कहीं बेहतर स्थिति में दिख रही है, जिसका EBITDA मार्जिन 21 फीसदी, PAT मार्जिन 13.4 फीसदी और ROCE 35.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वैल्यूएशन की दृष्टि से Vikram Solar का P/E Ratio 68-72x है, जबकि Waaree Energies का यह रेशियो 37x है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.