IPO बाजार में 4 कंपनियों में रेस, जानें कहां लगा सबसे ज्यादा दांव, किसका GMP सब पर भारी, बचे हैं 2 दिन

भारत का IPO बाजार इन दिनों जोरदार प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में इस सप्ताह Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping Global और Gem Aromatics जैसी कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं. इनके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जो निवेशकों के बीच काफी उत्साह दर्शाता है. किस कंपनी के आईपीओ का कितना जीएमपी दमदार है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Patel Retail vs Vikram Solar vs Gem Aromatics vs Shreeji Shipping Global GMP Image Credit: Canva/ Money9

Patel Retail vs Vikram Solar vs Gem Aromatics vs Shreeji Shipping Global GMP: इन दिनों भारत का IPO (Initial public offering) बाजार गुलजार है. एक के बाद कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला रही है. इस सप्ताह के दूसरे दिन यानी 19 अगस्त को चार मेनबोर्ड आईपीओ खुले. इनमें Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping Global और Gem Aromatics का शामिल है. आईपीओ खुलने के बाद इनके GMP में भी उठा पटक देखने को मिली है. एक ओर पटेल रिटेल के जीएमपी में 20 फीसदी की तेजी है, तो वहीं दूसरी ओर श्रीजी शिपिंग ग्लोबल 12 फीसदी के प्रीमियम पर स्थिर है. आइए ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के अनलिस्टेट शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

Patel Retail IPO: GMP

20 अगस्त की सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर इसका जीएमपी 49 रुपये था, जो 19.22 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. इस आधार पर इसके शेयर लगभग 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ 304 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि यह केवल अनुमान है.
Patel Retail IPO: डिटेल्स

Patel Retail का आईपीओ 242.76 करोड़ रुपये का है. यह 19 से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. पहले ही दिन इसे निवेशकों से दमदार रिस्पॉन्स मिला है और यह 4.38 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 12,750 रुपये निवेश करने होंगे.
Vikram Solar IPO: GMP

सोलर PV मॉड्यूल और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) का काम करने वाली इस कंपनी के जीएमपी में भी 14.46 फीसदी की तेजी है. 20 अगस्त सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर इसका जीएमपी 48 रुपये था. इसलिए यह लगभग 15 फीसदी प्रीमियम के साथ 380 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Vikram Solar IPO: डिटेल्स

Vikram Solar के आईपीओ का साइज 2,079.37 करोड़ का है. 19 से 21 अगस्त तक यह खुला रहेगा. पहला दिन यह 0.85 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ इश्यू प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये है. 45 शेयरों का एक लॉट है. इसलिए एक लॉट यानी 45 शेयर खरीदने के लिए 14,940 रुपये निवेश करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Shreeji Shipping IPO खुला, दांव लगाने से पहले जानें कंपनी की हैसियत और किससे है कंपटीशन, GMP भागा

Shreeji Shipping IPO: GMP

20 अगस्त की सुबह 7 बजकर 37 मिनट पर श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का जीएमपी 30 रुपये था. यानी इसमें लगभग 12 फीसदी की तेजी है. मौजूदा तेजी के अनुसार, कंपनी के शेयर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ 282 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है.
Shreeji Shipping Global IPO: डिटेल्स

ड्राई-बल्क कार्गो में काम करने वाली यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 410.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाई है. यह 19 अगस्त को खुला है. पहला दिन इसे 1.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये है. 58 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,616 रुपये निवेश करने होंगे.
Gem Aromatics IPO: GMP

बुधवार को 7 बजकर 30 मिनट पर इसका जीएमपी 26 रुपये था. मौजूदा तेजी के आधार पर इसके शेयर 8 फीसदी प्रीमियम के साथ 351 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यह केवल एक अनुमानित राशि है, ऐसा ही हो कोई जरूरी नहीं है. इसमें उतार-चढ़ाव संभव है.
Gem Aromatics IPO: डिटेल्स

एसेंशियल ऑयल्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ साइज 451 करोड़ रुपये का है. यह 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. पहला दिन इसे 0.52 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. 309-325 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में 46 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए निवेशकों को इसमें कम से कम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे.

यह भी पढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.