GMP जीरो, फिर भी रिटेल निवेशकों ने लगाया खूब दांव; आज बंद हो रहा ये IPO

इस आईपीओ के GMP ने निवेशकों को निराश किया है. इश्यू खुलने के साथ ग्रे मार्केट में आईपीओ के जीएमपी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रविवार, 17 अगस्त को आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन इश्यू ओपन होने के साथ ही इश्यू गिर कर 0 हो गया. यानी मौजूदा संकेतों की मानें तो निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने के आसार कम हैं.

Studio LSD IPO Image Credit: Canva, Studio LSD Website

Studio LSD IPO: आखिरकार आज, 20 अगस्त से Studio LSD IPO निवेशकों के लिए बंद हो रहा है. इस आईपीओ की बाजार में काफी चर्चा तेज थी. एक तरफ जहां कई सारे आईपीओ के GMP फरारी काट रहे थे, वहीं इस आईपीओ का GMP निवेशकों के टेंशन बन गया. इस आईपीओ के GMP में भारी गिरावट देखने को मिली है. 19 अगस्त तक इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से 2.53 गुना सब्सक्राइब किया गया है. मजे की बात तो यह रही कि रिटेल निवेशक कैटेगरी में 3.26 गुना बिड किया गया है.

GMP में आई भारी गिरावट

इश्यू खुलते के साथ ग्रे मार्केट में आईपीओ के जीएमपी में बड़ी गिरावट आई जिसके बाद वह शून्य हो गया. रविवार, 17 अगस्त को आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन इश्यू ओपन होने के बाद इसका GMP धड़ाम हो गया. इसका मतलब है कि इसमें निवेशकों को कोई मुनाफा होने के आसार नहीं है. हालांकि यह अनुमान है.

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

  • 19 अगस्त तक इस इश्यू को कुल 2.235 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशक कैटेगरी में 3.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • QIB (Qualified Institutional Buyers – बड़े संस्थागत निवेशक, एंकर को छोड़कर) में 1.00 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
  • NII (Non Institutional Investors – हाई नेटवर्थ वाले निवेशक) कैटेगरी में 1.02 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.

IPO से जुड़ी अहम जानकारी

स्टूडियो LSD SME IPO की जानकारीतारीख / जानकारी
SME IPO खुलने की तारीख18 अगस्त 2025
SME IPO बंद होने की तारीख20 अगस्त 2025
SME IPO इश्यू प्राइस₹51.00 – ₹54.00 प्रति शेयर
IPO लिस्टिंगNSE SME
रिटेल कोटाऑफर का कम से कम 35%
SME IPO इश्यू टाइपबुक बिल्ड इश्यू
SME IPO इश्यू साइज₹70.53 करोड़
ऑफर फॉर सेल₹14.85 करोड़
फ्रेश इश्यू₹55.68 करोड़
फेस वैल्यू₹2 प्रति इक्विटी शेयर

क्या है GMP का हाल?

इश्यू खुलने के साथ ग्रे मार्केट में आईपीओ के जीएमपी में बड़ी गिरावट आई जिसके बाद वह शून्य हो गया. रविवार, 17 अगस्त को आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन इश्यू ओपन होने के साथ ही इश्यू गिर कर 0 हो गया. यानी मौजूदा संकेतों की मानें तो आईपीओ की लिस्टिंग बगैर किसी गेन के हो सकती है. यानी इसकी लिस्टिंग 54 रुपये पर हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी

कंपनी के बारे में

स्टूडियो LSD लिमिटेड, मुंबई स्थित एक मीडिया प्रोडक्शन कंपनी है, जो पूरे भारत में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ओरिजिनल कंटेंट तैयार करने में विशेषज्ञ मानी जाती है. कंपनी की सेवाओं में कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग, लाइन प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट और स्ट्रैटेजिक कंसल्टेशन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.