एक साल की FD पर ये 6 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानें कौन-कौन हैं शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट
मिडिल क्लास व नौकरीपेशा लोग आज भी FD को सुरक्षित निवेश मानते हैं ऐसे में निवेश से पहले उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे उन्हें निवेश की गई राशि पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है. अलग-अलग बैंक एफडी पर अलग-अलग ब्याज देते हैं लेकिन एक साल की FD के लिए इन 6 बैंको की ब्याज दरें सबसे आकर्षक हैं.

एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक
Image Credit: Money9
FD interest rates: मिडिल क्लास व नौकरीपेशा लोग अपना पैसा FD में सेफ मानते हैं और थोड़ा भी पैसा अधिक होने पर वे सालभर की FD करना पसंद करते हैं. अगर आप भी किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले विभिन्न बैंकों (निजी व सरकारी दोनों) द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करना चाहिए। हालांकि अधिकतर बैंक समान ब्याज दरें ही देते हैं, फिर भी उनकी तुलना करना बेहतर होता है क्योंकि 50 बेसिस पॉइंट का मामूली अंतर भी लंबे समय के साथ ब्याज दरों में बड़ा अंतर ला सकता है.
ये बैंक FD पर देते हैं ज्यादा ब्याज दरें
- HDFC Bank: यह सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जो अपने रेगुलर जमाकर्ताओं को एक साल की FD करने पर 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है. ये दरें 25 जून, 2025 से लागू हैं.
- ICICI Bank: यह प्राइवेट बैंक भी रेगुलर और वरिष्ठ नागरिकों को एक साल की एफडी जमा करने पर क्रमशः 6.25 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है.
- Kotak Mahindra Bank: निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक भी रेगुलर और वरिष्ठ नागरिकों को एक साल की FD जमा करने पर क्रमशः 6.25 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत ब्याज दर देता है.
- Federal Bank: फेडरल बैंक भी निजी क्षेत्र का बैंक है जो अपने रेगुलर ग्राहकों को एक साल की एफडी पर 6.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत ब्याज देता है. ये दरें 18 अगस्त से लागू हैं.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI): भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने रेगुलर जमाकर्ताओं को एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है. ये ब्याज दरें 15 जुलाई 2025 से लागू हैं.
- Union Bank of India: सरकारी ऋणदाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 20 अगस्त से लागू दरों के अनुसार, यह बैंक अपने रेगुलर जमाकर्ताओं को 6.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है.
बैंक का नाम | बैंक का प्रकार | रेगुलर ब्याज दर (1 साल) | वरिष्ठ नागरिक ब्याज दर (1 साल) | लागू होने की तिथि |
---|---|---|---|---|
Union Bank of India | सरकारी | 6.4 फीसदी | 6.90 फीसदी | 20 अगस्त 2025 |
HDFC Bank | निजी | 6.25 फीसदी | 6.75 फीसदी | 25 जून, 2025 |
ICICI Bank | निजी | 6.25 फीसदी | 6.75 फीसदी | – |
Kotak Mahindra Bank | निजी | 6.25 फीसदी | 6.75 फीसदी | – |
Federal Bank | निजी | 6.40 फीसदी | 6.90 फीसदी | 18 अगस्त, 2025 |
SBI (भारतीय स्टेट बैंक) | सरकारी | 6.25 फीसदी | 6.75 फीसदी | 15 जुलाई, 2025 |
यह भी पढ़ें: अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य
Latest Stories

जॉइंट अकाउंट वालों के लिए बड़ी खबर! 10 लाख जमा करने पर मिल सकता है टैक्स नोटिस; ऐसे दें जवाब

म्यूचुअल फंड से कमाई पर कैसे लगता है टैक्स, जानें क्या है FIFO नियम; कैसे करता है काम

जमीन कागजात में नाम, खाता-खसरा में गलती? बिहार में घर-घर पहुंचेगी टीम और तुरंत होगा सुधार; जानें आप कैसे उठाएं लाभ
