NRI उद्योगपति व समाजसेवी लॉर्ड स्वराज पॉल का लंदन में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया शोक
मशहूर NRI उद्योगपति और ब्रिटेन बेस्ड Caparo Group के संस्थापक लॉर्ड स्वराज पॉल का 94 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया है. वह एक परोपकारी व्यक्ति और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य थे और उन्हें उद्योग, शिक्षा और ब्रिटेन-भारत संबंधों में अपने योगदान के लिए जाना जाता है.

मशहूर एनआरआई कारोबारी व परोपकारी और ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक लॉर्ड स्वराज पॉल का 94 वर्ष की उम्र में गुरुवार शाम (21 अगस्त) को लंदन में निधन हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड पॉल हाल ही में बीमार हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों के बीच अंतिम सांस ली.
1966 में बेटी के इलाज के लिए पहली बार गए लंदन और वहीं बस गए
1931 में जालंधर में उद्योगपति प्यारे लाल के घर जन्मे लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने से पहले Massachusetts Institute of Technology (एमआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 1966 में उनके जीवन में एक निर्णायक मोड़ आया जब वह अपनी बेटी अंबिका कइलाज के लिए ब्रिटेन चले गए जिसका बाद में 4 साल की उम्र में निधन हो गया. अपनी बेटी की याद में उन्होंने अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की, जो वैश्विक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल कल्याण जुड़े मुद्दों पर काम करता है.
इतनी संपत्ति के थे मालिक
लॉर्ड पॉल ने 1968 में Caparo Group की स्थापना की जिसका कारोबार यूके, भारत, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में फैला है. संडे टाइम्स की रिच लिस्ट के अनुसार, पॉल इस साल 2 अरब पाउंड (लगभग 21 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 81वें स्थान पर थे. उन्हें 1983 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था.
PM मोदी ने उनके निधन पर जताया शोक
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, “श्री स्वराज पॉल जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. ब्रिटेन में उद्योग, परोपकार और जनसेवा में उनके योगदान और भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए उनके अटूट समर्थन को सदैव याद रखा जाएगा. मुझे हमारी अनेक मुलाकातें याद आती हैं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.”
Latest Stories

टैरिफ कम नहीं करेगा अमेरिका, US का दोहरा रवैया; भारत से होकर गुजरता है रूस-यूक्रेन में शांति का रास्ता

रूस-यूक्रेन शांति वार्ता से ट्रंप ने पीछे खींचे कदम, बोले-पहले पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें: रिपोर्ट

निक्की हेली की ट्रंप को चेतावनी, भारत को दुश्मन नहीं लोकतांत्रिक साथी मानें, वरना अमेरिका को होगा नुकसान
