Anlon Healthcare IPO 26 अगस्त को देगा दस्तक, निवेश से पहले देखें ये अहम जानकारी; जानें कैसा है कंपनी का फाइनेंस
Anlon Healthcare IPO 26 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 86-91 रुपये प्रति शेयर तय किया है और लिस्टिंग 3 सितंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है. यह 121.03 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह नए शेयरों के इश्यू है. IPO से जुटाई गई राशि कैपेक्स, टर्म लोन चुकाने और वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Anlon Healthcare IPO: केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Anlon हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO 26 अगस्त, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. ऐसे में इस IPO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना निवेशकों के लिए काफी जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस IPO के बारे में, साथ ही ये भी जानेंगे कि इस IPO में निवेश का मौका कब तक मिलने वाला है.
Anlon Healthcare IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका
Anlon हेल्थकेयर का IPO 26 अगस्त, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 29 अगस्त, 2025 तक खुला रहेगा. IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. यह IPO 121.03 करोड़ रुपये का है, जिसमें सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी IPO के जरिए 1.33 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है.
Anlon Healthcare IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 86-91 रुपये प्रति शेयर तय की है. निवेशकों को इसी प्राइस बैंड के भीतर आवेदन करना होगा. इस IPO के लिए एक लॉट में 164 शेयर होंगे. इस हिसाब से रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,104 रुपये (164 शेयर) होगा. छोटे NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए निवेश 14 लॉट (2,296 शेयर) 2,08,936 रुपये और बड़े NII के लिए 68 लॉट (11,152 शेयर) के लिए 10,14,832 रुपये की जरूरत होगी.
Anlon Healthcare IPO: कब है लिस्टिंग
IPO के शेयरों की BSE और NSE दोनों पर 3 सितंबर, 2025 को लिस्टिंग होने की उम्मीद है. Interactive Financial Services Limited इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Kfin Technologies Limited इस इश्यू के रजिस्ट्रार हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं पर SEBI मेहरबान! पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर इंसेंटिव देने की तैयारी; जानें क्या है प्लान
क्या करती है कंपनी
Anlon हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना 2013 में हुई थी. यह एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) का निर्माण करती है. कंपनी IPO से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय (कैपेक्स), टर्म लोन चुकाने और वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी.
कंपनी के वित्तीय परिणाम
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष की तुलना में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 81 फीसदी बढ़ा, जबकि कर के बाद का लाभ (नेट प्रॉफिट) 112 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी की कुल इनकम 66.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 120.46 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं PAT इस दौरान 9.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.52 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Latest Stories

Anondita Medicare IPO: 65 रुपये पहुंचा GMP, पहले दिन ही भर गया इश्यू; जानें आपके पास कब तक है मौका

Mangal Electrical IPO को मिला 9.46 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह, एक्सपर्ट ने कही ये बात

Classic Electrodes IPO: पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP में हल्की गिरावट, 26 तक होगी बिडिंग
