अलीगढ़ की इस कंपनी का खुला IPO, कमाई में 131% ग्रोथ; GMP उछाल के साथ पहले दिन निवेशकों ने लगाया दांव
शेयर बाजार में अलीगढ़ की एक नई कंपनी ने दस्तक दी है. प्राइस बैंड से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम और सब्सक्रिप्शन रुझानों तक, इस इश्यू पर निवेशकों की नजर है. कंपनी का कारोबार और वित्तीय ग्रोथ इसकी असली ताकत बताई जा रही है.

तेजी से बढ़ते प्रोसेस्ड फूड मार्केट में कदम जमाने वाली कंपनी Shivashrit Foods IPO 22 अगस्त 2025 से खुल चुका है. कंपनी आलू के फ्लेक्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल रेडी-टू-ईट मील्स, स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स में होता है. पहले दिन कंपनी को निवेशकों से ठीक-ठाक रिसपॉन्स मिला. जीएमपी भी लिस्टिंग के दिन मुनाफे का संकेत दे रही है. साथ ही कोटक सिक्योरीटीज ने कंपनी की ताकत और कमजोरियां गिनाई हैं.
IPO का साइज
शिवाश्रित फूड्स का यह आईपीओ 100 फीसदी बुक बिल्डिंग ऑफर है. इसमें 43.16 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जिससे कंपनी को करीब 57.77 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इसके अलावा, 6.16 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसकी वैल्यू करीब 66.51 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड ₹135-₹142 तय किया गया है और लॉट साइज 1000 शेयरों का है. यह इश्यू 26 अगस्त को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 28 अगस्त को और लिस्टिंग 1 सितंबर 2025 को होने की संभावना है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP
पहले दिन की स्थिति के मुताबिक, निवेशकों की भागीदारी धीमी रही है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से अब तक कोई बोली नहीं आई है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 0.57 गुना सब्सक्राइब किया है. छोटे NII ने 0.19 गुना और बड़े NII ने 0.76 गुना बोली लगाई है. रिटेल निवेशकों की ओर से अब तक 0.23 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. कुल मिलाकर इश्यू का सब्सक्रिप्शन 0.24 गुना पर है.
22 अगस्त को शाम 6 बजे तक शिवाश्रित फूड्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹5 पर बना हुआ है. यानी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 142 रुपये के मुकाबले अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 147 रुपये हो सकता है. यह लगभग 3.5 फीसदी का संभावित लाभ दर्शाता है.
कंपनी का कारोबार
कंपनी के पास अलीगढ़ (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में आधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट है. यहां प्रीमियम क्वालिटी आलू फ्लेक्स तैयार होते हैं, जिन्हें लंबी शेल्फ लाइफ और स्थायी क्वालिटी के लिए जाना जाता है. ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्टोरिटीज का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट में अनुभव, मजबूत सप्लाई चेन, ग्राहकों के साथ गहरी साझेदारी और आलू उत्पादन क्षेत्र में मौजूदगी इसकी ताकत हैं.
जोखिम और चुनौतियां
हालांकि, ब्रोकरेज इस बात पर भी फोकस करता है कि कंपनी के कारोबार में कुछ जोखिम भी हैं. इसकी पूरी आय आलू फ्लेक्स पर निर्भर है. साथ ही, सीमित सप्लायर्स और घरेलू मार्केट पर अधिक निर्भरता से भविष्य में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. कच्चे माल यानी आलू की कीमतों में बढ़ोतरी भी इसकी प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें: अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य
ग्रोथ ट्रैजेक्टरी
कंपनी ने हाल के वर्षों में तेजी से ग्रोथ दर्ज की है. इसकी आय FY23 में 45.35 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 104.69 करोड़ रुपये हो गई है, यानी 131 फीसदी की उछाल. इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 10.91% से बढ़कर 22.06% तक पहुंच गया है.
पैरामीटर | FY25 | FY24 | FY23 |
---|---|---|---|
कुल इनकम (₹ crore) | 105.8459 | 77.5503 | 45.6057 |
Profit Before Tax (₹ crore) | 15.1866 | 13.4157 | 1.5713 |
Profit After Tax (₹ crore) | 12.0550 | 11.6139 | 1.5156 |
EBITDA (₹ crore) | 23.0966 | 19.8664 | 4.9495 |
EPS (₹) | 8.64 | 8.32 | 1.09 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Anondita Medicare IPO: 65 रुपये पहुंचा GMP, पहले दिन ही भर गया इश्यू; जानें आपके पास कब तक है मौका

Anlon Healthcare IPO 26 अगस्त को देगा दस्तक, निवेश से पहले देखें ये अहम जानकारी; जानें कैसा है कंपनी का फाइनेंस

Mangal Electrical IPO को मिला 9.46 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह, एक्सपर्ट ने कही ये बात
