Pixel 10 VS iPhone 16: डिस्प्ले, कैमरा, AI फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट; किसे खरीदना होगा बेहतर?
Google ने Pixel 10 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसका सीधा मुकाबला iPhone 16 से है. Pixel 10 में 120Hz OLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 12GB RAM और दमदार AI फीचर्स दिए गए हैं, जबकि iPhone 16 अपने A18 चिपसेट और स्मूथ परफॉर्मेंस के दम पर मजबूत दावेदार है.

iPhone 16 vs Pixel 10 Comparison: काफी इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL लॉन्च कर दी है. खास बात यह है कि बेस मॉडल Pixel 10 की कीमत iPhone 16 के बराबर रखी गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर डील साबित होगा. आइए दोनों फोन का फीचर-बाय-फीचर मुकाबला करते हैं.
डिस्प्ले: पिक्सल का साफ बढ़त
Pixel 10 में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. दूसरी तरफ, iPhone 16 में OLED स्क्रीन तो है लेकिन यह केवल 60Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. कलर एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल टेस्टिंग बाद में ही पता चलेगी, लेकिन सिर्फ स्पेसिफिकेशन के हिसाब से देखें तो Pixel 10 का डिस्प्ले iPhone 16 से कहीं बेहतर साबित होता है.
कैमरा: ज्यादा लेंस, ज्यादा ऑप्शन
Pixel 10 में इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है- 48MP मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड और 5X टेलीफोटो लेंस. इसके मुकाबले iPhone 16 में केवल डुअल कैमरा है, जिसमें 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. iPhones अपनी नैचुरल फोटो क्वालिटी के लिए फेमस हैं, लेकिन गूगल का कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतरीन माना जाता है. ऐसे में कैमरा लवर्स के लिए Pixel 10 ज्यादा दिलचस्प ऑप्शन बन जाता है.
रैम और स्टोरेज: पिक्सल ने बढ़त बनाई
Pixel 10 बेस वेरिएंट में ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज देता है. वहीं, iPhone 16 का बेस मॉडल सिर्फ 128GB स्टोरेज के साथ आता है. iOS सिस्टम कम RAM पर भी स्मूथ परफॉर्म करता है, लेकिन ज्यादा RAM और दोगुनी स्टोरेज वाले Pixel 10 को इग्नोर करना मुश्किल है.
AI फीचर्स: गूगल के पास दमदार टूल्स
Pixel 10 को खास बनाने वाला हिस्सा इसके AI फीचर्स हैं. Magic Cue और Camera Coach जैसे टूल्स सच में प्रैक्टिकल और उपयोगी लगते हैं. वहीं, Apple ने AI फीचर्स तो पेश किए हैं लेकिन अभी भी वे कुछ हद तक “गिमिक” यानी दिखावे जैसे लगते हैं. इस मामले में गूगल iPhone से काफी आगे है.
परफॉर्मेंस: एप्पल का दबदबा कायम
अब बारी आती है परफॉर्मेंस की. Pixel 10 में नया Tensor G5 चिपसेट (3nm टेक्नोलॉजी पर बना) दिया गया है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस का दावा करता है. लेकिन रॉ पावर की बात करें तो Apple का A18 चिपसेट कहीं ज्यादा ताकतवर है. खासकर गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क में iPhone 16, Pixel 10 को पीछे छोड़ देगा. बेंचमार्क रिजल्ट्स आने के बाद तस्वीर और साफ होगी, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के आधार पर Apple का A18 चिप ज्यादा दमदार साबित होगा.
किसे खरीदना फायदेमंद होगा?
अगर आप बेहतर डिस्प्ले, ज्यादा कैमरा ऑप्शन, दोगुनी स्टोरेज और स्मार्ट AI फीचर्स चाहते हैं तो Pixel 10 आपके लिए एक बढ़िया चुनाव है. लेकिन अगर आपको टॉप-लेवल परफॉर्मेंस, गेमिंग और लंबे समय तक स्मूथ एक्सपीरियंस चाहिए तो iPhone 16 आपके लिए बेहतर साबित होगा. दोनों फोन की प्राइसिंग लगभग बराबर है, इसलिए चुनाव इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके लिए क्या ज्यादा जरूरी है- पावरफुल चिप और iOS इकोसिस्टम या फिर बेहतर डिस्प्ले और AI फीचर्स वाला एंड्रॉयड फ्लैगशिप.
ये भी पढ़ें- गूगल ने भारत में लॉन्च की Pixel 10 सीरीज, इन शानदार फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
Latest Stories

बैन के 5 साल बाद अचानक खुलने लगी TikTok की वेबसाइट, क्या भारत में होने वाली है वापसी?

Instagram ने लॉन्च किया नया “Link Reels” फीचर, अब Reels से सीधे जुड़ेगा लिंक; जानें कैसे करें इस्तेमाल

झारखंड में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, CID ने 15 हजार खाते किए सीज; खुद को ऐसे रखें सेफ
