TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में दिखेगा भारत का रंग, 5 दिन चलेगा संस्कृति, संगीत और स्वाद का महासंगम
TV9 News Network उत्सव और त्योहारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए Festival of India 2025 आयोजित करने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर संस्कृति, संगीत, नृत्य और खानपान का महासंगम होगा. इसके अलावा दुर्गा पूजा पंडाल, लाइव कॉन्सर्ट, शॉपिंग और फूड फेस्टिवल भी होंगे, जिससे पूरे देश के रंग यहां नजर आएंगे.

भारत की सांस्कृतिक विविधता और उत्सवधर्मिता को मंच देने वाला TV9 Festival of India एक बार फिर से दिल्ली में लौट रहा है. इस वर्ष 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश की राजधानी के ऐतिहासिक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पांच दिनों का यह भव्य आयोजन होगा.
खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह एक शानदार अनुभव होगा. TV9 Festival of India का यह तीसरा संस्करण है. TV9 Network का प्रयास है कि इसे पहले हुए आयोजनों की तुलना में और भी भव्य ओर बेहतर किया जाए, ताकि यहां आने वाले लोगों को अविस्मरणीय अनुभव मिले.
पहले दो संस्करणों की जबरदस्त कामयाबी ने इस महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. हजारों दर्शकों की उपस्थिति और जबरदस्त सराहना के बाद अब तीसरे संस्करण में जश्न का पैमाना और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इस बार TV9 Network ने संकल्प लिया है कि इस फेस्टिवल और भी बड़ा, और भी रंगीन और पहले ज्यादा शानदार बनाया जाएगा.
TV9 Network के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. विक्रम ने कहा, “भारत त्योहारों की राजधानी है. कुछ भी भारत को उतना नहीं जोड़ता, जितना त्योहार जोड़ते हैं. इस बार हमने इस उत्सव को और भी बड़ा और भव्य बनाने का प्रयास किया है. हमें पूरा यकीन है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग इस सांस्कृतिक महोत्सव का पूरा आनंद लेंगे को और पहले की बजाया ज्यादा तारीफ भी करेंगे.”
दुर्गा पूजा में होगा दिव्यता का अुनभव
इस फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षण यहां होने वाली दुर्गा पूजा रही है. पिछले दो बार की तरह इस बार भी यहां दुर्गा पूजा का दिव्य अनुभव मिलेगा. खासतौर पर यहां दिल्ली का सबसे ऊंचा और सबसे खूबसूरती से सजाया गया दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जाएगा. इसमें पारंपरिक सजावट, भव्य मूर्तियां और आध्यात्मिक वातावरण मिलेगा, जो दर्शकों को श्रद्धा और भक्ति से भर देगा.
संगीत, डांस और फेस्टिव मूड
पांच दिन के इस आयोजन में दो शाम लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के नाम रहेंगी. इस दौरान यहां बॉलीवुड के सुपरहिट गानों से लेकर लोक संगीत की धुन सुनने को मिलेगी. इसके साथ ही फ्यूजन की दिलकशी होगी और इंडी बीट्स की रफ्तार भी देखने को मिलेगी. ढलते सूरज के साथ यहां माहौल और भी रंगीन हो जाएगा, जब गरबा और डांडिया के लाइव बीट्स पर हाजारों लोग पारंपरिक परिधान में थिरकते नजर आएंगे. संगीत की लय और उत्सव के रंग का यह नजारा राजधानी के लिए बेहद खास होगा.
शॉपिंग और खानपान
फेस्टिवल का एक बड़ा आकर्षण है इसका शॉपिंग एरिया होगा, जहां हैंडमेड क्राफ्ट से लेकर हाई-स्ट्रीट फैशन तक सब मिलेगा. खासतौर पर लाइफस्टाइल, डेकोर, ब्यूटी, टेक और इंटरनेशनल कलेक्शंस के सैकड़ों स्टॉल विजिटर्स को लुभाएंगे.
वहीं, फूड फेस्टिवल में भारत का पूरा स्वाद एक ही छत के नीचे मिलेगा. यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक के व्यंजन, क्षेत्रीय डिशेज और आधुनिक क्यूजीन खाने के शौकीनों के लिए यह अनुभव यादगार रहेगा.
बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण
फेस्टिवल सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए भी खास रहेगा. यहां कई तरह की वर्कशॉप्स, गेम्स, कॉन्टेस्ट्स, आर्ट कॉर्नर्स और स्पेशल जोन होंगे जो बच्चों और युवाओं के उत्साह को दोगुना कर देंगे.
कब और कहां?
तारीख: 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025
पता: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली
समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक
इस महोत्सव से जुड़ी ज्यादा जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.tv9festivalofindia.com पर विजिट कर सकते हैं.
Latest Stories

आज का डबल ट्विस्ट! सोने की कीमत टूटी, चांदी 1000 रुपये चढ़ी; जानें क्या है ताजा भाव

विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ 1.48 अरब डॉलर का इजाफा, लगातार दूसरे सप्ताह हुई बढ़ोतरी, रिकॉर्ड हाई के पास

भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को बढ़ावा, सरकार ने DLI स्कीम के तहत 23 चिप-डिजाइन प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
