पावेल के इशारे से झूमा वॉल स्ट्रीट, Dow Jones 911 अंक चढ़ा, Nasdaq और S&P में भी जोरदार तेजी
फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल के ब्याज दरों में कटौती के संकेत से अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई. डाउ जोन्स 911 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में भी बड़ी बढ़त दर्ज की गई. जानें जेरोम पावेल ने ऐसा क्या किया.

US Share Market Rally Jerome Powell: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उस समय छलांग लगाकर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए जब फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने संकेत दिए कि अगले महीने ब्याज दरों में कटौती यानी रेट कट संभव है. पावेल के इस बयान ने निवेशकों में नई उम्मीदें जगा दीं और वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स बमबम हो गए. Dow Jones से लेकर Nasdaq तक में अच्छी तेजी दर्ज की गई है.
Dow ने बनाया नया रिकॉर्ड
Dow Jones Industrial Average 911 अंक यानी करीब 2.04 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर आ गया. S&P 500 ने 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जबकि Nasdaq Composite 424 अंक की तेजी के साथ करीब 2 फीसदी ऊपर चढ़ गया. पावेल के संकेत के बाद मेगाकैप टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली-
- Nvidia 1.90 फीसदी बढ़ा
- Meta, Alphabet और Amazon में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी
- Tesla 5 फीसदी उछला
इससे इतर, घर-निर्माण और वित्तीय शेयरों की चांदी हो गई है-
- होम कंस्ट्रक्शन कंपनियों के शेयरों में रौनक छा गई.
- Builders FirstSource 8 फीसदी चढ़ा
- Mohawk Industries 7 फीसदी ऊपर
- Lennar और Home Construction ETF (ITB) में 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग
- वहीं, वित्तीय सेवाओं वाले शेयर भी उछल गए. Goldman Sachs और American Express करीब 4 फीसदी बढ़े, जबकि रीजनल बैंकों का ETF KRE भी 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
बाजार की ब्रेड्थ रही मजबूत
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से 15 गुना ज्यादा रही. 2,380 स्टॉक्स हरे निशान में रहे जबकि सिर्फ 158 गिरे. एसएंडपी 500 के 471 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई.
पावेल ने क्या कहा?
जैक्सन होल में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में पावेल ने कहा कि बदलती परिस्थितियों को देखते हुए जल्द ही मौद्रिक नीति में ढील दी जा सकती है. उन्होंने साफ किया कि अब महंगाई और रोजगार, दोनों पर संतुलन बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही पावेल ने कहा कि यह फैसला किसी राजनीतिक दबाव में नहीं होगा, बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और जॉब मार्केट की कमजोर होती स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. Powell का कार्यकाल मई 2026 में खत्म होगा और माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी Jackson Hole Speech हो सकता है.
नोट- इसमें शामिल किए गए सभी इंडेक्स और स्टॉक्स के आंकड़ें रात 11:00 (IST) बजे तक के हैं.
ये भी पढ़ें- US FED चीफ पॉवेल ने दिए Rate Cut के संकेत, बोले-फैसला ट्रंप के दबाव में नहीं, इकोनॉमी के लिए जरूरी; बाजार में तेजी
Latest Stories

US FED चीफ पॉवेल ने दिए Rate Cut के संकेत, बोले-फैसला ट्रंप के दबाव में नहीं, इकोनॉमी के लिए जरूरी; बाजार में तेजी

NRI उद्योगपति व समाजसेवी लॉर्ड स्वराज पॉल का लंदन में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया शोक

टैरिफ कम नहीं करेगा अमेरिका, US का दोहरा रवैया; भारत से होकर गुजरता है रूस-यूक्रेन में शांति का रास्ता
