रूस-यूक्रेन शांति वार्ता से ट्रंप ने पीछे खींचे कदम, बोले-पहले पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें: रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से ज्यादा उनकी बदलती राय की चर्चा रहती है. ट्रंप को अब एक ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जो सुबह से शाम तक कई बार अपना स्टैंड बदल लेते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप की तरफ से अब ऐसा ही कदम रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर उठाया गया है.

ट्रंप पुतिन वार्ता Image Credit: Andrew Harnik/Getty Images

Trump-Putin Alaska Meeting और व्हाइट हाउस में ट्रंप की जेलेंस्की सहित प्रमुख यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बातचीत से यूक्रेन में शांति की उम्मीद जगी थी. लेकिन, दोनों देशों में जारी भीषण युद्ध और ट्रंप के बदले हुए रुख के चलते यह शांति की उम्मीद फिर से धुंधली पड़ती दिख रही है. ब्रिटिश न्यूज पोर्ट The Guardian की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ने रूस-यूक्रेन शांति वार्ता से कदम पीछे खींच लिए हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ट्रंप का कहना है कि पहले पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें. आपस में बात करें उसके बाद ही वे त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए हो रही कूटनीतिक कोशिशों में सीधे शामिल होने से फिलहाल दूरी बना ली है.

क्या बोले ट्रंप?

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वे इस मामले में अब तब तक दखल नहीं देंगे, जब तक पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक नहीं हो जाती है. वहीं, वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप इस समय “वेट-एंड-सी” स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस तरह की बैठक की कोई ठोस तैयारी सामने नहीं आई है. वहीं, इससे पहले ट्रंप ने एक रेडियो इंटरव्यू में भी कहा, “मैं चाहता हूं कि पुतिन और जेलेंस्की पहले अकेले मिलें. मैं सिर्फ देखना चाहता हूं कि उस मीटिंग में क्या निकलता है.”

युद्ध खत्म करना ट्रंप का वादा

यूक्रेन युद्ध को खत्म करना ट्रंप का प्रमुख चुनावी वादा है. ट्रंप ने अपने पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान दावा किया था कि उनके राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर युद्ध खत्म हो जाएगा. वहीं, अब ट्रंप कहते हैं कि यूक्रेन में शांति स्थापित करना उतना आसान नहीं है, जितना वे सोचते थे.

पुतिन से फिर हुई ट्रंप की बातचीत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और प्रमुख यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग्स के बाद ट्रंप ने पुतिन से करीब 40 मिनट फोन पर बात की. रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि आगे की बातचीत के लिए वरिष्ठ वार्ताकारों को नियुक्त किया जाएगा. इससे साफ है कि पुतिन-जेलेंस्की मुलाकात अभी दूर है.