बैन के 5 साल बाद अचानक खुलने लगी TikTok की वेबसाइट, क्या भारत में होने वाली है वापसी?
पांच साल के बैन के बाद TikTok की वेबसाइट भारत में अचानक एक्टिव दिख रही है, जिससे वापसी की चर्चाएं तेज हो गई हैं. 2020 में सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. अब कई यूजर्स ने इसकी वेबसाइट के खुलने की जानकारी दी है, हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप अभी उपलब्ध नहीं है. टिकटॉक या उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

TikTok India: भारत में चाइनीज वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok को 5 साल पहले बैन कर दिया गया था. शुक्रवार रात 9 बजे तक यह प्लेटफॉर्म भारत में नहीं खुल रहा था, हालांकि रात 10 बजे तक इसकी वेबसाइट अचानक खुलने लगी. भारत में इसके बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग थी. अब फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि इसकी वेबसाइट अब भारत में खुलने लगी है. भारत में सुरक्षा कारणों से इसे 2020 में बैन कर दिया गया था. हालांकि भारत में इसकी वेबसाइट खुलने लगी है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर अभी यह उपलब्ध नहीं है.
क्या भारत में होने वाली है वापसी
TikTok की भारत में वापसी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि उसकी वेबसाइट फिर से एक्टिव दिखाई दे रही है, जिससे उसके चाहने वाले काफी उत्साहित हैं. हालांकि, TikTok या उसकी मूल कंपनी बाइटडांस ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है. साथ ही, कई यूजर्स ने बताया है कि वेबसाइट उन्हें अभी भी एक्सेस नहीं हो रही है और कुछ पेज काम नहीं कर रहे हैं, जिससे लगता है कि शायद इसे धीरे-धीरे लॉन्च किया जा रहा है. इसलिए, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टिकटॉक भारत में ऑफिशियल तरीके से वापस आ गया है.

क्यों हुआ था भारत में बैन
जून 2020 में भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसका मुख्य कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया गया था. सरकार का मानना था कि ये ऐप्स यूजर्स के डेटा को एकत्रित करके उसे चीन भेज रहे थे, जिससे देश की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो रहा था.
यह फैसला भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आया था, खासकर दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर हुई झड़पों के बाद. इस प्रतिबंध का TikTok की पैरेंट कंपनी बाइटडांस पर बहुत बड़ा असर पड़ा और उसे रातों-रात भारत के 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स का बड़ा बाजार खोना पड़ा था.
हालांकि, समय के साथ हालात बदले हैं. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई दौर की बातचीत हुई है और हाल में कुछ सुधार देखने को मिले हैं. इन बदलती हुई भू-राजनीतिक परिस्थितियों के चलते ही अब TikTok के भारत में वापस आने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: US FED चीफ पॉवेल ने दिए Rate Cut के संकेत, बोले-फैसला ट्रंप के दबाव में नहीं, इकोनॉमी के लिए जरूरी; बाजार में तेजी
जारी रहेगा प्रतिबंध
हालांकि कुछ यूजर्स द्वारा इस वेबसाइट को एक्सेस करने की चर्चा के बीच भारत सरकार ने 22 अगस्त को साफ किया कि TikTok और अलीएक्सप्रेस जैसे चीनी ऐप्स पर भारत में प्रतिबंध अभी भी पूरी तरह से कायम है. मनीकंट्रोल ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार ने इस ऐप को अनब्लॉक नहीं किया है, जिसे मूल रूप से 2020 में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत बैन किया गया था.
Latest Stories

Instagram ने लॉन्च किया नया “Link Reels” फीचर, अब Reels से सीधे जुड़ेगा लिंक; जानें कैसे करें इस्तेमाल

Pixel 10 VS iPhone 16: डिस्प्ले, कैमरा, AI फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट; किसे खरीदना होगा बेहतर?

झारखंड में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, CID ने 15 हजार खाते किए सीज; खुद को ऐसे रखें सेफ
