गूगल पिक्सेल 10 या iPhone 16, किसे खरीदना है फायदे का सौदा, जान लें कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक की डिटेल

गूगल ने न्यूयॉर्क में Pixel 10 सीरीज लॉन्च की, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं. इसकी तुलना आईफोन 16 से हो रही है क्योंकि दोनों की कीमतें लगभग समान हैं. ऐसे में यूजर्स के बीच कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर और फीचर्स को लेकर चर्चा तेज है कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर साबित होगा.

गूगल पिक्सल 10 VS आईफोन 16

Pixel 10 vs iPhone 16: गूगल ने न्यूयॉर्क में हुए Made by Google 2025 Event में अपनी नई Pixel 10 की सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL. लॉन्च के तुरंत बाद ही इस फोन की तुलना एप्पल की iPhone 16 सीरीज से की जाने लगी है. इसकी एक बड़ी वजह है दोनों सीरीज की कीमत लगभग समान होना. अब सवाल यह है कि आखिर कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर, फीचर्स और प्राइसिंग के मामले में Pixel 10 और iPhone 16 में से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा दमदार है. चलिए आसान भाषा में दोनों की तुलना करते हैं, ताकि यह तय कर सकें कि कौन सा फोन बेहतर रहेगा.

कैमरा

फोन खरीदते समय सबसे पहले कैमरे की क्वालिटी पर ध्यान दिया जाता है. आईफोन 16 के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो नेचुरल और डिटेल्स फोटो क्वालिटी के लिए जाना जाता है. वहीं गूगल पिक्सेल 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 5x जूम सपोर्ट के साथ और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. इस लिहाज से देखा जाए तो गूगल ने कैमरा सेटअप को ज्यादा एडवांस बनाने की कोशिश की है.

डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में भी दोनों फोन में बड़ा फर्क है. गूगल पिक्सेल 10 में 6.3 इंच की Full-HD Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1 से 120 हर्ट्ज तक डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है. दूसरी तरफ आईफोन 16 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें कर्व्ड कॉर्नर डिजाइन और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग दी गई है. हालांकि इसका रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz है यानी डिस्प्ले ब्राइटनेस और स्मूदनेस में गूगल पिक्सेल 10 आईफोन 16 से आगे नजर आता है.

बैटरी

बैटरी की तुलना करें तो गूगल पिक्सेल 10 में 4970mAh की बैटरी दी गई है, जबकि आईफोन 16 में 3561mAh की बैटरी मिलती है. ऐसे में बैकअप के मामले में गूगल पिक्सेल 10 ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला फोन है.

प्रोसेसर

अगर बात करें प्रोसेसर की तो आईफोन 16 में A18 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है और इसे बेहद पावरफुल माना जा रहा है. वहीं गूगल पिक्सेल 10 में Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो खासतौर पर AI और स्मार्ट फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. परफॉर्मेंस के लिहाज से दोनों ही प्रोसेसर एक-दूसरे को टक्कर देते हैं.

कीमत

कीमत की बात करें तो आईफोन 16 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये रखी गई है. दूसरी ओर गूगल पिक्सेल 10 की कीमत 79,999 रुपये है. यानी कीमत में गूगल का फोन थोड़ा महंगा है.

एक नजर में

फीचरGoogle Pixel 10iPhone 16
कैमरा48MP प्राइमरी + 10.8MP टेलीफोटो (5x जूम) + 13MP अल्ट्रा-वाइड48MP डुअल प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा-वाइड
डिस्प्ले6.3 इंच Full-HD Actua OLED, 1-120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस6.1 इंच Super Retina XDR OLED, 60Hz रिफ्रेश रेट, फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग
बैटरी4970mAh3561mAh
प्रोसेसरTensor G5 चिपसेट (AI फोकस्ड)A18 चिपसेट (3nm, हाई परफॉर्मेंस)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid (स्टॉक पिक्सेल UI)iOS (ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस)
कीमत (एक्स-शोरूम)₹79,999₹74,999

कौन सा फोन खरीदना फायदेमंद रहेगा?

अगर आप ज्यादा ब्राइट और स्मूथ डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और मल्टी-कैमरा सेटअप चाहते हैं तो Google Pixel 10 आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. वहीं अगर आप ब्रांड वैल्यू, स्मूथ iOS एक्सपीरियंस और पावरफुल प्रोसेसर के साथ एक बैलेंस्ड फोन लेना चाहते हैं तो iPhone 16 अच्छा आप्शन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग बिल को लेकर इंडस्ट्री में हड़कंप, 4 लाख कंपनियों पर खतरा; 20 हजार करोड़ के GST पर भी संकट