साइबर सेफ्टी में इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई, जानें क्या होंगे फायदे, 12 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
आज डिजिटल युग में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) ने युवाओं के लिए एक खास इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है. इसके जरिए छात्र साइबर सुरक्षा व डिजिटल फॉरेंसिक का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान दे सकेंगे.

Cyber Security Internships: आज के डिजिटल दौर में साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. हर दिन सैकड़ों लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आम जनता को साइबर खतरों से बचाना और सतर्क करना बहुत जरूरी हो गया है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर’ यानी 14C, ने युवाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए एक विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है. इस इंटर्नशिप के जरिए छात्र ना सिर्फ साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक का अनुभव हासिल कर सकेंगे, बल्कि देश को साइबर अपराधों से सुरक्षित बनाने में अपना योगदान भी दे सकेंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
इस इंटर्नशिप के लिए UG, PG और PHD कर रहे सभी छात्र आवेदन करने के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp वेडिंग इनविटेशन के जरिये साइबर ठगी, 97000 रुपये ले उड़े फ्रॉड; ऐसे बरतें सावधानी
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “www.i4c.mha.gov.in” पर जाएं.
वहां “What’s New” सेक्शन पर क्लिक करें.
वहां से इंटर्नशिप की विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और नियमों को ध्यान से पढ़ लें.
इसके बाद दिए गए गूगल फॉर्म के लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन पूरा करें.
इंटर्नशिप के फायदे
यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगी. इससे ना सिर्फ आपको साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक का प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा, बल्कि आप साइबर अपराध जांच के गुर भी सीखेंगे. देश के जाने-माने विशेषज्ञों के साथ काम करके आप सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में सीधा योगदान दे सकते हैं. साथ ही, यह प्रोग्राम आपके रिज्यूम को और भी प्रभावशाली बनाने में मदद करेगा. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2025, शाम 5:30 बजे है. इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: फ्री में मूवी देखना पड़ सकता है भारी, जानिए कैसे एक क्लिक पर फिल्म देखना बन गया है साइबर ठगी का जाल
Latest Stories

अब ChatGPT पर UPI के जरिए होगी शॉपिंग, NPCI और OpenAI ने लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट

जिसने बनाया आधार, अब लाएगा Finternet, घर-जमीन-सोना-चांदी सबके बनेंगे टोकन, सेकंडों में होगा सौदा !

UPI में आएगा नया नियम, किसी भी ऐप पर देख पाएंगे सभी AutoPay मैंडेट, इस डेट से होगा लागू
