अब ChatGPT पर UPI के जरिए होगी शॉपिंग, NPCI और OpenAI ने लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट

ऑनलाइन शॉपिंग में AI की एक नई क्रांति आने वाली है. NPCI ने Razorpay और OpenAI के साथ मिलकर ChatGPT पर UPI के जरिए पेमेंट की शुरुआत की है. यह पायलट प्रोजेक्ट यूजर्स को सीधे चैटजीपीटी के जरिए बिगबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म से खरीदारी का सुरक्षित और आसान अनुभव देगा. हालांकि यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम करेगा. आम यूजर्स के लिए अभी इसे नहीं शुरू किया जा रहा है.

Online Shopping On ChatGpt Image Credit: Canva/ Money9

Online Shopping On ChatGpt: आज के वक्त में शॉपिंग करने के लिए खरीददार को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती. ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स के पास क्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में कई ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन अब शॉपिंग और भी आसान होने वाला है. साथ ही अब ऑनलाइन शॉपिंग में AI का तड़का लगने जा रहा है. भारत की भुगतान प्रणाली की नियामक संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिनटेक कंपनी Razorpay और OpenAI के साथ मिलकर चैटजीपीटी पर एआई आधारित पेमेंट की शुरुआत की है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके तहत यूजर्स भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए चैटजीपीटी पर खरीदारी कर सकेंगे.

ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग

इस पायलट प्रोजेक्ट में यूजर चैटजीपीटी के माध्यम से सीधे खरीदारी कर सकेंगे. यह सुविधा यूपीआई के साथ मिलकर काम करेगी, जो भारत का सबसे लोकप्रिय और तेज भुगतान नेटवर्क है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक जैसे बड़े बैंक भागीदार के रूप में शामिल हैं. पायलट प्रोजेक्ट में यूजर टाटा समूह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिगबास्केट से ऑर्डर कर सकेंगे .

इस प्रोजेक्ट का क्या है उद्देश्य?

कंपनियों का कहना है कि इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह समझना है कि यूपीआई के साथ एआई कैसे यूजर के लिए सुरक्षित और ऑटोमेटिक ट्रांजैक्शन को संभव बना सकता है. ओपनएआई के अंतरराष्ट्रीय रणनीति निदेशक ने ओलिवर जे ने कहा, “हम एनपीसीआई के साथ मिलकर काम करने और दुनिया के सबसे भरोसेमंद भुगतान नेटवर्क यूपीआई के साथ एआई को जोड़ने के लिए उत्साहित हैं. यह एक आसान और सुरक्षित व्यापार का नया युग शुरू करेगा.”

यह भी पढ़ें: साइबर सेफ्टी में इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई, जानें क्या होंगे फायदे, 12 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

यूपीआई भारत का सबसे बड़ा तेज पेमेंट नेटवर्क है, जो हर महीने 20 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन को संभालता है. इस प्रोजेक्ट के जरिए यह भी देखा जाएगा कि एआई आधारित पेमेंट को विभिन्न क्षेत्रों में कैसे बढ़ाया जा सकता है.

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में UPI की नई पहल

एनपीसीआई ने हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में कई नई पहलों की घोषणा की. इनमें एआई आधारित यूपीआई हेल्प शामिल है, जो स्मॉल लैंग्वेज मॉडल (SLM) के जरिए भुगतान, मैनडेट और विवाद समाधान में मदद करेगा. इसके अलावा, ‘यूपीआई रिजर्व पे’ नाम की एक सुविधा भी शुरू की गई है, जो यूजर को विशेष उद्देश्यों के लिए क्रेडिट सीमा को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने की अनुमति देगी. साथ ही, एनपीसीआई ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पेमेंट्स की शुरुआत की है, जिसके तहत कार, स्मार्ट टीवी और वेयरेबल डिवाइस जैसे कनेक्टेड डिवाइस से सीधे लेनदेन संभव होगा.