Instagram ने लॉन्च किया नया “Link Reels” फीचर, अब Reels से सीधे जुड़ेगा लिंक; जानें कैसे करें इस्तेमाल
Instagram ने नया फीचर Link Reels लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब अपनी Reels में क्लिकेबल लिंक जोड़ पाएंगे. यह अपडेट क्रिएटर्स और बिजनेस को वेबसाइट, प्रोडक्ट पेज या किसी भी प्लेटफॉर्म पर सीधे ट्रैफिक भेजने की सुविधा देगा.

Instagram Link Reels Features: Instagram लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है ताकि यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर हो और क्रिएटर्स को ज्यादा से ज्यादा टूल्स मिल सकें. इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ा अपडेट पेश किया है. अब Instagram ने Link Reels नाम का फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी Reels में क्लिक करने योग्य लिंक (Clickable Links) जोड़ सकेंगे. यह फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स और बिजनेस के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब वे सीधे Reels के जरिए दर्शकों को वेबसाइट, प्रोडक्ट पेज, या किसी भी एक्सटर्नल प्लेटफॉर्म पर भेज पाएंगे.
क्या है Link Reels फीचर?
अब तक Instagram पर लिंक जोड़ने का विकल्प बहुत सीमित था. लिंक सिर्फ Bio या फिर Stories में “Link Sticker” के जरिए ही लगाए जा सकते थे. लेकिन Reels, जो कि आज Instagram पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और वायरल होने वाली शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट है, उसमें लिंक डालने की सुविधा नहीं थी. Link Reels के आने के बाद अब जब कोई यूजर Reel बनाएगा या अपलोड करेगा, तो उसे “Add Link” का विकल्प मिलेगा. यहां वह किसी भी वैध URL को डाल सकता है. Reel देखने वाले दर्शक उस लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट या उस प्रोडक्ट पेज पर पहुंच जाएंगे.
क्रिएटर्स और बिजनेस को क्या फायदा होगा?
यह फीचर Instagram पर मौजूद इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स और ब्रांड्स के लिए बहुत फायदेमंद है. क्रिएटर्स अपनी Reels में ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो, इवेंट रजिस्ट्रेशन या म्यूजिक रिलीज जैसे लिंक डाल सकते हैं. ई-कॉमर्स ब्रांड्स और छोटे बिजनेस अपने प्रोडक्ट पेज या शॉपिंग साइट्स से सीधे बिक्री बढ़ा सकते हैं. इससे इतर, बड़े ब्रांड्स अपने कैंपेन, लॉन्च इवेंट्स और ऑफर्स को Reels के जरिए प्रमोट कर पाएंगे. क्योंकि Reels पर एंगेजमेंट बहुत ज्यादा होता है, इसलिए यह फीचर ट्रैफिक और सेल्स दोनों बढ़ाने में मदद करेगा.
कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे यह फीचर?
Link Reels को इस्तेमाल करना बेहद आसान है-
- यूजर जब Reel बनाएगा या अपलोड करेगा तो उसे “Add Link” का बटन दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद वह कोई भी URL डाल सकता है.
- Reel पब्लिश होने पर वह लिंक दर्शकों को दिखाई देगा और उस पर क्लिक करके वे सीधे वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
कब से मिलेगा यह फीचर?
Instagram ने इस फीचर का ग्लोबल रोलआउट शुरू कर दिया है. यानी कुछ यूजर्स को यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है, जबकि बाकी लोगों को आने वाले हफ्तों में यह अपडेट दिखाई देगा. यह फीचर धीरे-धीरे सभी अकाउंट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Instagram की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा
Instagram लगातार अपने प्लेटफॉर्म को क्रिएटर्स के लिए बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. Link Reels उसी का हिस्सा है. इससे क्रिएटर्स और बिजनेस को थर्ड-पार्टी टूल्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यह फीचर Instagram को TikTok से सीधी टक्कर दिलाने में मदद करेगा, क्योंकि TikTok पहले से वीडियो में लिंक देने का विकल्प देता है. यह अपडेट Instagram की क्रिएटर इकोनॉमी टूल्स को और मजबूत बनाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाने और प्रमोट करने के लिए आकर्षित होंगे.
ये भी पढ़ें- Pixel 10 VS iPhone 16: डिस्प्ले, कैमरा, AI फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट; किसे खरीदना होगा बेहतर?
Latest Stories

बैन के 5 साल बाद अचानक खुलने लगी TikTok की वेबसाइट, क्या भारत में होने वाली है वापसी?

Pixel 10 VS iPhone 16: डिस्प्ले, कैमरा, AI फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन है बेस्ट; किसे खरीदना होगा बेहतर?

झारखंड में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, CID ने 15 हजार खाते किए सीज; खुद को ऐसे रखें सेफ
