अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य
शेयर बाजार में एक नया आईपीओ लॉन्च से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम तेज उछाल पर है और निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. खास बात यह है कि कंपनी के क्लाइंट्स की लिस्ट में देश के कई बड़े नाम शामिल हैं.
Upcoming IPO: निवेशकों की नजर एक ऐसे आने वाले IPO पर टिक गई है जिसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 फीसदी उछाल पर पहुंच गया है. इस कंपनी की गिनती देश की कई बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के भरोसेमंद पार्टनर के रूप में होती है. खास बात यह है कि कुछ ही दिनों में यह इश्यू शेयर बाजार में खुलने जा रहा है, जिससे रिटेल से लेकर बड़े निवेशकों तक की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. यह कंपनी है Current Infraprojects IPO.
IPO का आकार और शेयर आवंटन
कंपनी 26 अगस्त 2025 को अपना IPO खोलने जा रही है और यह इश्यू 29 अगस्त तक खुला रहेगा. आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 41.80 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसके लिए 52,25,600 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये और प्राइस बैंड 76-80 रुपये तय किया गया है.
शेयरों का आवंटन इस प्रकार होगा- क्यूआईबी एंकर पोर्शन के लिए 14,52,800 शेयर, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 9,69,600 शेयर, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 7,29,600 शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 17,05,600 शेयर और कर्मचारियों के लिए 99,200 शेयर आरक्षित रहेंगे. साथ ही 2,68,800 शेयर मार्केट मेकर को दिए जाएंगे.
पैसे कहां होंगे इस्तेमाल?
कंपनी ने साफ किया है कि IPO से जुटाई गई राशि का बड़ा हिस्सा इसकी सब्सिडियरी कंपनी करंट इंफ्रा धनबाद सोलर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा. यहां कंपनी IIT (आईएसएम), धनबाद में 1800 किलोवॉट का सोलर प्लांट RESCO मॉडल के तहत लगाने की योजना बना रही है. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतें और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी यह राशि इस्तेमाल होगी.
दिग्गज क्लाइंट और विविध पोर्टफोलियो
करंट इंफ्रा का दावा है कि वह देश की बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की भरोसेमंद EPC पार्टनर है. इसके क्लाइंट्स में GAIL (इंडिया) लिमिटेड, इंडियन रेलवेज, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), L&T, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, अशोका बिल्डकॉन और HG इंफ्रा इंजीनियरिंग जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
कंपनी ने अब तक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन, सिविल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और वाटर यूटिलिटी जैसे सेक्टर में काम किया है.
यह भी पढ़ें: Anondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज
GMP क्या दे रहा संकेत?
ग्रे मार्केट में मिल रहे मजबूत संकेत, दिग्गज कंपनियों की क्लाइंट लिस्ट और सोलर से लेकर इलेक्ट्रिक और वाटर तक फैला पोर्टफोलियो, करंट इंफ्रा के आईपीओ को खास बना रहे हैं. 19 अगस्त को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये थे लेकिन अब 166 फीसदी उछल कर ये 40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे ऊपरी प्राइस बैंड 80 रुपये पर शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 120 रुपये बैठ रहा है. यानी निवेशकों को करीब 50 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है. अगर अनुमान सही बैठते हैं तो निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Stallion India, Waaree Energies समेत ये रहे पिछले संवत के टॉप 9 मल्टीबैगर IPO, 300% तक दे चुके हैं रिटर्न
Upcoming IPOs: 41000 करोड़ के आ रहें IPO! लिस्ट में Groww, Lenskart से लेकर PhysicsWallah तक, पैसा रखें तैयार
40% टूटा इस IPO का GMP, फिर भी मुनाफे का संकेत, 24 अक्टूबर को लिस्टिंग, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
