Anondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज

Anondita Medicare का IPO आज से खुला है. 20 अगस्त को इंवेस्टरगेन के मुताबिक, इसका GMP 28 रुपये था, जो 22 अगस्त को 65 रुपये हो गया है. इस लिहाज से देखें तो 132 फीसदी की तेजी महज 3 दिन में आई है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 41.38 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है

Anondita Medicare IPO Image Credit: Canva, Anondita Medicare Website

Anondita Medicare IPO: आज, 22 अगस्त को, Anondita Medicare का IPO दमदार GMP के साथ खुल रहा है, जो 26 अगस्त 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 69.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 1 सितंबर को NSE पर होनी है. इस IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है. हालांकि खुलने से पहले ही इसके GMP में शानदार उछाल देखने को मिला है. महज 3 दिन में GMP 28 रुपये से 65 रुपये चला गया है. रिटेल निवेशक इसमें कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है.

Anondita Medicare IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इसके लिए प्राइस बैंड 137-145 रुपये तय किया गया है. इसमें रिटेल निवेशक कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 2 लॉट यानी 2000 शेयर के लिए 145 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से 2,90,000 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.

आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी

विवरणजानकारी
IPO तारीख22 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹137 से ₹145 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर
सेल टाइपफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज47,93,000 शेयर (लगभग ₹69.50 करोड़)
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व2,70,000 शेयर (लगभग ₹3.92 करोड़) Mansi Share & Stock Broking Pvt. Ltd.
पब्लिक को ऑफर45,23,000 शेयर (लगभग ₹65.58 करोड़)
इश्यू टाइपबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंगNSE SME

GMP भर रहा उड़ान

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में उड़ान भर रहे हैं. 20 अगस्त को इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP 28 रुपये था, जो 22 अगस्त को 65 रुपये हो गया है. इस लिहाज से देखें तो 132 फीसदी की तेजी महज 3 दिन में आई है. हालांकि इसका प्राइस बैंड से GMP 44.83 फीसदी है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 44.83 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है. हालांकि ये अनुमान है ऐसा जरूरी नहीं कि यही होता दिखे.

कितना हिस्सा किसके लिए

Anondita Medicare IPO में कुल 47,93,000 शेयर ऑफर किए गए हैं. इसमें आवंटन इस प्रकार है –

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 22,56,000 शेयर (47.07 फीसदी)
  • QIB (Ex-Anchor): 9,06,000 शेयर (18.90 फीसदी)
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 6,81,000 शेयर (14.21 फीसदी)
  • रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII): 15,86,000 शेयर (33.09 फीसदी)
  • एंकर इन्वेस्टर्स: 13,50,000 शेयर (28.17 फीसदी)

Anondita Medicare IPO के लिए जरूरी तिथि (टेंटेटिव)

चरणतारीख
IPO ओपन होने की तारीखशुक्रवार, 22 अगस्त 2025
IPO बंद होने की तारीखमंगलवार, 26 अगस्त 2025
टेंटेटिव अलॉटमेंट (शेयर आवंटन)गुरुवार, 28 अगस्त 2025
रिफंड शुरूशुक्रवार, 29 अगस्त 2025
डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिटशुक्रवार, 29 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग तारीखसोमवार, 1 सितम्बर 2025

Anondita Medicare IPO का प्रबंधन और रजिस्ट्रार

Anondita Medicare के IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd. है, जबकि इस इश्यू का रजिस्ट्रार Maashitla Securities Pvt. Ltd. को बनाया गया है. इसके अलावा कंपनी के लिए Mansi Share & Stock Broking Pvt. Ltd. को मार्केट मेकर नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!

क्या करती है कंपनी?

कंपनी पुरुष और महिला दोनों तरह के कंडोम बनाती है. कंपनी का मशहूर ब्रांड नाम ‘Cobra’ है, जिसके तहत स्ट्रॉबेरी, मिंट, चॉकलेट, बटरस्कॉच, कॉफी और बबलगम जैसे फ्लेवर्ड कंडोम बेचे जाते हैं. कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 562 मिलियन (56.2 करोड़) कंडोम की है. अब तक कंपनी कई बड़ी दवा कंपनियों को कंडोम सप्लाई करती रही है और बाद में अपना खुद का ब्रांड भी लॉन्च किया. कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई थी, जब इसके संस्थापक अनुपम घोष ने Healthcare Products नाम से कंडोम बनाने का काम शुरू किया. बाद में 2013 में यह कंपनी Anondita Healthcare बनी और फिर 2024 में इसका नाम बदलकर Anondita Medicare Limited कर दिया गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.